जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को
लड़कियां 97% लाने के बाद भी कहती हैं –
3% और दे देता तो क्या चला जाता उसका?
लड़के 38% लाने पर कहते हैं –
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था भाई।
दादा (गप्पू से) – बेटा अंदर से जरा मेरा दांत लेकर आना।
गप्पू – पर दादू अभी तो रोटी भी नहीं बनी?
दादा – अबे रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन को
स्माइल देनी है।
उर्दू की खूबसूरती देखिये।
मैंने सुबह सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा – क्या कर रहे हो डियर?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज़्जतो-अज़मत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ़्त से आज़ाद करने की कश़मकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा- समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।
मै 150 रुपए की हेयरकटिंग करवाते करवाते परेशान हो कर,
एक दिन बस स्टेंड के पास रोड से 30 रुपए में हेयरकटिंग करवाई जो काफी अच्छी थी।
तब मुझे समझ में आया कि वो बांगर सीमेंट वाला बूढ़ा सच बोलता था।
सस्ता नाइ सब से अच्छा।
एक समय ऐसा भी था। जब कृष्ण बासुरी बजाते थे
और गोपिया भागी चली आती थी और
आज यह भी समय आ गया कि कचरा गाडी वाला गाना बजाता है
और मुहल्ले की सारी औरते भागी चली आती है।
कलीयुग है भाई।
मास्टर: कंजूस किसे कहते हैं
छात्र: जो 100 एसएमएस भेजने पर भी रिप्लाई नही करें ,
मास्टर: बहुत अच्छा एक उदाहरण दो
छात्र: आपकी बेटी. !!
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे तुझसे मै ले लूँ,
तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- …..छोले।
एक लडक़ी का नाम बीना था,
वो पढ़ लिख के दांतों की डॉक्टर बन गयी,
फिर उसने अपना दवाखाना खोला और उसका नाम रखा–
बीना दांत का दवाखाना !!
वकील : ऐसा क्या हुआ कि सुहागरात के अगले दिन ही डाइवोर्स लेने आ गए,
पति : मैने बोला घूंघट उठाओ,
तो बोली आप खुद क्यों नहीं उठाते,
तुरंत में समझ गया कि ये औरत कामचोर है, इसी लिए !!
बार-बार सीए की परीक्षा में फेल होने पर,
आखिरकार तंग आकर उसने बल्ब बनाने की
फैक्ट्री डाली। और इसी तरह माकेर्ट मे आया
सीएफेल बल्ब।
टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं
फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?
बंटी : हवा।टीचर : बहुत अच्छे।
मोनू : नहीं टीचर, इसके अलावा भी कुछ है।
टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?
मोनू : इंटरनेट कनेक्शन
दो चूहें पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया।
तभी दूसरा चूहा बोला,
“दबा कर रख उसको, मैं भी आता हूं।”
संता अपने रिश्ते के लिए तस्वीर खिंचवा रहा था,
तभी बगल में थोड़ा पीछे खड़ा गधा भी तस्वीर में आ गया,
तब संता ने ये लिख कर तस्वीर भेजी,
“मैं दाहिनी तरफ खड़ा हूं।”