मजेदार जोक्स : पप्पू की शादी हो रही थी और तभी उसने अपनी दुल्हन से कहा -आज से जो कुछ मेरा था..

व्यक्ति के जीवन में ख़ुशी और गम तो लगे ही रहते है पर हमे हमेशा ही अपने चेहरे पर मुस्कान बनाये रखना चाहिए क्योंकि चेहरे पर आने वाली एक प्यार सी मुस्कान न सिर्फ हमारे व्यक्तित्व में चार चाँद लगाता है बल्कि  हमे अपने जीवन में कुछ नया करने के लिए प्रेरित भी करती है और हमारे सेहत को भी दुरुस्त बनाती है अब जब एक छोटी सी मुस्कान हमारे लिए इतनी फायदेमंद साबित हो सकती है  फिर तो हमे मुस्कुराने में जरा भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए क्योंकि चेहरे पर आने वाली एक छोटी सी मुस्कराहट कई मर्जो की अकेली दवा होती है और हंसने से हमारी सेहत और सीरत दोनों ही अच्छी हो जाती है और ऐसे में जोक्स बड़े ही काम की चीज होती है और ये हमारे चेहरे पर आसानी से मुस्कान लाते है और इसमें हमारा ज्यादा वक्त भी बर्बाद नहीं होता |

इसीलिए आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका भी मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा | इन जोक्स को आप तक पहुँचाने के पीछे हमारा एक ही मकसद हैं कि आप सभी के चेहरे पर स्माइल आ जाए. तो फिर आइये शुरु करते हैं इन चुटकलों का सिलसिला…

 

1..पत्नी- जानू सुनिए ना मेरी स्क्रीन कॉफी ऑयली हो गई है,
बताओ ना मै अब क्या लगाऊं…
पति- ये लो विम बार मुंह की चिकनाई को भी हटा देगा
मार बेलन सर फोड़ दिया…पति अभी अस्पताल में है…

 

2.संजू अपने पिता से– पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया है| पिता– तो?

संजू– अच्छा! बचपन से जब भी वो फर्स्ट आया तो आपने कहा उस जैसा बन।

तो आज नहीं कहोगे?

पिता– भाग हरामखोर यहां से

2.क्लास में मैडम बोलीं – My teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ!
थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा-
मैडम जी… चुड़ैल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं…!!!

 

3.एक वृद्ध सज्जन ने एक कम्पनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा

“आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है, क्या मैं उससे मिल सकता हूं?”

मैंनेजर ने उसे गौर से देखा और कहा

“खेद है कि आप देर से आये, आपका अंतिम संस्कार करने के

लिए छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है”

 

4.आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला.

जिसमे लिखा था- “क्या आप शराबी हैं?

तुरंत हमें काल करें हम आपकी मदद कर सकते हैं”

मेरी बीबी पीछे पड़ गयी की तुरंत काल करके बात करो मैंने काल किया..

वो एक शराब दुकान का आफर था. “दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री”

मेरे तो खुशी के आंसू निकल गये.

5.सास- ये बर्तन कैसे तोड़े?

बहु- जी हमारी लड़ाई हो गयी थी

सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?

बहु- वो हमारा समझौता हो गया था

 

 

6.नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ है?

एक बच्चा- हमारे बाथरूम में

टीचर- तुम्हें कैसे पता?

बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते

हुए कहते हैं, ‘हे भगवान तुम अब तक अंदर हो’

7.सास ने दामाद से फोन पर पूछा- तूफान की क्या खबर है?

दामाद- बस बढ़िया है.

कूलर चला के सो रही है आराम से. बात करवाऊं क्या?