हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
सुहाग रात के दिन ही पत्नी अपने पति को पीटने लगी। घरवालों ने पूछा-क्यों पीट रही हो इस बेचारे को?
वाइफ–ये मुझे अपने वश में करना चाहता है,
इसने मेरी आँखों के सामने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है,
हसबैंड-वह ताबीज़ नहीं,टी बैग है,गंवार औरत।
एक शमशान में लिखा था ‘मृत्यु अटल है’
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया उसने नीचे लिख दिया ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
एक आदमी ने Computer की Teacher को छेड़ा….
Madam भड़क उठी और ऐसे चिल्लाई –
“ओए, पैदाइशी error… साले Virus के बच्चे…
Excel की Corrupt File… साले एक Click मारूंगी,
तो जमीन से Delete होकर सीधे, कब्र में जाकर Install हो जायेगा…
बाप – बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना,
कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मागना…
बेटा – पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी माँ को भी माँगलू क्या?
बाप खुशी के मारे बेहोश
संता : अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता : जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो
मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी
“बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
बहू:- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब डेड बॉडी का क्या करना है.”
“पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते है..!!!”
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया।
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर उसने बोला,लगे रहो लाइन में सालो ,आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा।
दुकानदार- क्या चाहिए ?
ग्राहक- मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए,
हिम्मत चाहिए, अकल भी चाहिए।दुकानदार- साहब को एक क्वार्टर दो,
सोडा दो और मूंग दाल का पैकेट दो पांच वाला।
अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है
लडकीयाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती हैँ
शाँपिँग करके आ रही हूँ”
लडके 1000 की दारु पीकर आते,चुपचाप सो
जाते हैं; “सादा जीवन,उच्च विचार”