Site icon NamanBharat

जोक्स : टीचर – बताओ बच्चों, 1869 में क्या हुआ था? पप्पू- मैडम जी, 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और  इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।

लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली…
वहां क्यों बैठी है? लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं।

 

पप्पू केले खरीदने गया पप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रूपये का है
पप्पू-चार रूपये में दे दो
दुकानवाला-चार रूपये में छिलका दूंगा
पप्पू-ये ले छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तूम रख ले

 

शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…

 

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ?
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
पत्नी – आप भी मार देते ,आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..
अब चेहरे से भी खून निकल रहा है

 

पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है

 

मरीज – “डॉक्टर साहब, मेरी दाई टांग में बहोत दर्द रहेता है…”
डॉक्टर – “ये तो उम्र का तकाजा है…”
मरीज – “लेकिन मेरी बाई टांग की भी तो उम्र उतनी ही है
फिर दाई टांग में ही तकलिफ क्यों ??”
Doctor_Shock, Patient Rock

जो लड़के 36 आएंगी 36 जाएंगी वाले स्टेटस डालते थे…!
उनकी मां आज ज्योतिष से पूछ रही थी…
बेटा 37 का हो गया…
बहू कब आएगी…?

 

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
एक बच्चे ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बेटा, बताओ?
एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

 

बैंक लूटने के बाद…
डाकू – तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा – तुमने कुछ देखा…
आदमी – नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है,
साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी…!

 

पप्पू – यार, लोग कहते हैं कि ठोकरें
इंसान को चलना सिखाती हैं…!
गप्पू – हां, सही बात है।
पप्पू – पर मेरे तो पैर के अंगूठे का नाखून ही टूट गया ना…!

सोनू बहुत दुखी था…!
किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…?
सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए
2 लाख रुपये उधार दिए थे। अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…!

Exit mobile version