परेश रावल ने की थी इस मिस इंडिया से शादी, पैसों के मामले में अम्बानी से कम नहीं है इनका स्टेटस
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की अगर बात करें तो इनमे एक नाम परेश रावल का भी आता है. परेश रावल बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होनें कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल तक किया हैं और सभी किरदारों के लिए उन्हें तारीफ ही सुनने को मिली है. परेश रावल को एक एक्टर के तौर पर तो आप बेशक जानते होंगें लेकिन आप इनके पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं जानते होंगें. आज हम आपको परेश रावल की निजी जिंदगी के कुछ अहम् पहलुओं से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं. तो आईये जानते हैं की आखिर परेश रावल की निजी जिंदगी में क्या है ख़ास जिसे आप नहीं जानते हैं.
आने वाले दो दिनों में परेश रावल की फिल्म “संजू” रिलीज़ होने वाली है जिसमे उन्होनें संजय दत्त के पिता सुनील दत्त साहब की भूमिका निभायी है. जहाँ तक परेश रावल के निजी जिंदगी का सवाल है तो आपको बता दें की निजी गुजराती थिएटर से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाले परेश रावल वास्तविक जीवन में किसी अम्बानी से कम नहीं है.
बीते दिनों जब उन्होनें राजनीती में परेश किया और बीजेपी ज्वाइन किया तो उन्होनें अपनी चल अचल संपत्ति का जिक्र करते हुए बताया था की वो कुल 80 करोड़ रूपये के मालिक हैं. फिल्मों के चुनाव में हमेशा चूजी रहने वाले परेश रावल इंडिया सहती देश विदेश में भी अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं.
इसके अलावा परेश रावल के मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होनें स्वरूप रावल से शादी की है. बता दें की स्वरुप 1979 में मिस इंडिया भी रह चुकी है. जी हाँ स्वरुप मिस इंडिया होने के साथ ही साथ एक सफल अदाकारा भी रही हैं, उन्होनें दर्जन भर से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साथ गुजरती नाटकों और इंडियन टेलीविज़न शो में भी काम किया है. दिखने में बेहद खुबसूरत स्वरुप और परेश जी की मुलाकात एक गुजारती नाटक में काम करने के दौरान ही हुई थी और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. परेश रावल और स्वरुप के दो बेटे भी हैं, स्वरुप की आखिरी हिंदी फिल्म की एंड का थी जिसमे उन्होनें करीना कपूर के माँ की भूमिका निभायी थी. फिल्मों में काम करने के अलावा स्वरुप एक प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी हैं. वो घर तो अच्छे से संभालती ही हैं साथ ही साथ अपने काम पर भी फोकस करती हैं.
आपको बता दें की परेश रावल और उनकी वाइफ स्वरुप रावल दोनों ही बहुत ही उम्दा एक्टर्स हैं लेकिन उनके बच्चों को एक्टिंग के फील्ड में आने का कोई शौख नहीं और ना ही उनदोनों ने ही कभी उनपर कोई दवाब डाला. बीते दिनों परेश रावल से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की वो खुद को एक अच्छा पॉलिटिशियन मानते हैं या फिर एक अच्छा अभिनेता तो उन्होनें जवाब में कहा की वो एक एक्टर थे हैं और हमेशा रहेंगे. जब संजू के रोल के लिए राजकुमार हिरानी ने परेश रावल का चुनाव किया तो उस वक़्त परेश रावल ने पहले तो इस रोल को करने से इनकार कर दिया था क्यूंकि सुनील दत्त साहब के किरदार के साथ न्याय कर पाने का उन्हें डर था लेकिन राजकुमार हिरानी के बहुत मानाने के बाद उन्होनें इस रोल के लिए हामी भर दी थी.