Site icon NamanBharat

नहीं रहे दिग्गज फिल्ममेकर प्रदीप सरकार, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अभी सतीश कौशिक के निधन तक बॉलीवुड इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई है कि अब एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, सिनेमा जगत के जाने-माने राइटर-डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब हमारे बीच में नहीं रहे। 68 साल की उम्र में हिंदी-बंगाली फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। 24 मार्च 2023 की सुबह करीब 3:30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मशहूर फिल्ममेकर प्रदीप सरकार के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रदीप सरकार पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात 2:30 बजे के आसपास उन्हें दिक्कत महसूस हुई थी। उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे लेवल पर पहुंच गया था। उनकी हालत काफी गंभीर होने पर उन्हें रात के करीब 3:00 बजे के आसपास मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया था। प्रदीप सरकार को बचाने के लिए डॉक्टरों ने काफी कोशिश की परंतु सारी कोशिश नाकाम रही। रात के करीब 3:30 बजे उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए।

प्रदीप सरकार का हुआ निधन

आपको बता दें कि अभी तक प्रदीप सरकार की मृत्यु के पीछे का कारण पता नहीं चला है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म निर्माता डायलिसिस पर थे और उनके पोटैशियम लेवल में अचानक गिरावट आ गई थी। ऐसे में हो सकता है कि यह उनके अचानक निधन का कारण हो। आज बॉलीवुड ने एक टैलेंटेड फिल्ममेकर को खो दिया। प्रदीप सरकार के निधन की खबर को अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पुष्टि की है।

नीतू चंद्रा ने ट्वीट कर दिग्गज डायरेक्टर के निधन की दुखद खबर बताई है। अपने ट्वीट में नीतू चंद्रा ने यह लिखा है कि “हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे…” फिल्ममेकर के निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

अजय देवगन ने ट्वीट कर जताया शोक

इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने प्रदीप सरकार के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया है। अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पचा पाना अभी भी मुश्किल है। मै गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। RIP दादा।” आपको बता दें कि डायरेक्टर प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार आज शाम 4:00 बजे के करीब सांताक्रुज के शवदाह गृह में किया जाएगा।

प्रदीप सरकार की फिल्में

आपको बता दें कि मशहूर फिल्ममेकर प्रदीप सरकार निर्देशक के साथ-साथ लेखक भी थे। प्रदीप सरकार ने साल 2005 में रिलीज हुई “परिणीता” फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें विद्या बालन, संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे। इसके बाद उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ “लागा चुनरी में दाग”, “मर्दानी” के अलावा “लफंगे परिंदे” जैसी फिल्में की। इतना ही नहीं बल्कि प्रदीप सरकार ने कुछ वेब सीरीज का भी निर्देशन किया था।

इन दिनों प्रदीप सरकार दिवंगत अभिनेत्री प्रिया राजवंश की बायोग्राफी बनाने की तैयारी में जुटे हुए थे। निर्देशक को उनके काम के लिए कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। प्रदीप सरकार को फिल्मफेयर अवार्ड और ज़ी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

 

 

 

 

Exit mobile version