अक्सर ही हम देखते हैं हर कामयाब इंसान के पीछे की कहानी काफी कष्ट और दर्द भरी होती है| लेकिन कहते हैं न जब इरादे पक्के हो जाएँ तो जिंदगी इंसान को कामयाबी दे ही देती है| आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही बेहद नमी सितारों के पीछे की कहानी बताएँगे| हम आपको आज अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे के आखिर ये सितारे बॉलीवुड में आने से पहले क्या काम करते थे| तो चलिए हम एक एक करके सभी के बारे में आपको बताते हैं|
सनी लियॉन
बॉलीवुड फिल्म जगत के साथ अडल्ट इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना चुकी अभिनेत्री सनी लियॉन को काफी स्ट्रगल करना पड़ा है| एक वक्त था जब सनी जर्मन बेकरी में काम किया करती थीं| इसके आलावा भी इन्होने एक टैक्स और रिटायरमेंट कंपनी का कार्यभार सम्भाला था|
रणवीर सिंह
पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बॉलीवुड को देने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने एक विज्ञापन कम्पनी में कॉपीराइटर के तौर पर पहले काम किया है| इस सब के बाद उन्होंने उन्होंने अपने करियर की नीव रखी|
सोनाक्षी सिन्हा
दबंग जैसी बेहद जानी मानी फिल्म से डेब्यू करने वाली सोनाखी सिन्हा शुरू से एक एक्ट्रेस नहीं थीं| इनकी बात करें तो बॉलीवुड में आने से पहले सोनाक्षी एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर का काम किया करती थीं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ कई बेहद फेमस वेब सीरीज में अपना योगदान दे चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं| शुरुवाती वक्त की कहे तो ये एक केमिस्ट शॉप पर नौकरी करते थे| और साथ ही लगभग डेढ़ वर्षो तक इन्होने चौकीदार का भी काम किया है|
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाडी भईया की पहचान हासिल करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार आज होल्ल्यव्वोद एक्टर्स के बीच भी जाने जाते हैं| मुंबई आने से पहले अक्षय बैंकॉक के एक होटल में बतौर एक वेटर लोगों को सर्वे किया करते थे|
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड में अपनी दमदार बॉडी और एक जबरदस्त एक्शन हीरो के तौर पर खुद को साबित करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का पस्त भी उतना अच्छा नहीं था| पहले इन्होने मीडिया और एडवरटाइजिंग कंपनी में बतौर एक एम्प्लोयी काम किया है|
बोमन ईरानी
मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म से डेब्यू करने वाले अभिनेता बोमन ईरानी आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं| बता दें के पहले इन्होने मुंबई के फाइव स्टार होटल में वेटर और ताज होटल में एक रूम सर्विस स्टाफ जैसी नौकरियाँ की हैं|
कियारा आडवाणी
कबीर सिंह और गुड न्यूज़ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवानी पहले एक टीचर थीं| प्री-स्कूल में उनकी एक साधारण नौकरी थी| जहाँ उन्हें न केवल बच्चों को पढ़ना पड़ता था बल्कि डायपर्स तक चेंज करने पड़ते थे|
भूमि पेडणेकर
शानू शर्मा जो के यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर थे, भूमि पेडणेकर एक एम्प्लायी के तौर पर इनके अंदर में काम करती थीं| पर बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग का जूनून लिए भूमि नें सालों बाद अपना सपना पूरा कर लिया|
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के बेहद कामयाब और कुछ सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से हैं आयुष्मान खुराना| इनके करियर के बारे में बताये तो इनका करियर एक RJ के तौर पर शुरू हुआ था|