Site icon NamanBharat

फिल्मों में आने से पहले ऐसे कामों को करके गुज़ारा करते थे ये बॉलीवुड सितारे, आज हो चुके हैं कामयाब

आज अभिनय की दुनिया मे कई ऐसे जाने माने चेहरे हमे देखने को मिलते हैं जिन्होंने पहले कुछ और काम किये है और बाद में अभिनय की दुनिया की तरफ उनका झुकाव हुआ जिसे देखते हुए इन्होने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की सोची| और आज इन्हें देखकर यह कहना गलत नही होगा के इनका यह फैसला काफी सही रहा और आज ये अभिनयकर्ता काफी अधिक सफल भी हो चुके हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको अभिनय की दुनिया के इन्ही सितारों की पास्ट लाइफ के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं|

हम आपको आज बतायेंगे के इन्होने कहाँ तक पढाई की है और अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले ये क्या काम करते थे| तो चलिए हम एक एक करके इनके बारे में बात करते हैं |

परिणीति चोपड़ा

आज बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी परिणीती चोपड़ा एक वक्त बस यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम किया करती थीं| और जब इनकी उम्र 17 की थी तो अपनी पढाई के सिलसिले में ये लन्दन चली गयी थीं| वहां एक्ट्रेस नें मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल ज्वाइन किया था और वहीं से बिजनेस,फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल डिग्री ली थी|

तापसी पनु

बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अपने लुक्स और कटिंग का जलवा बिहेरने वाली जानी मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू आज एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं| पर अगर बात करें इनकी शुरूआती पढाई की तो इन्होने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग पूरी की है| इतना ही नही तापसी नें बतौर सॉफ्टवेर इंजिनियर भी कुछ वक्त तक काम किया था|

रितेश देशमुख

‘हाउसफुल’ और ‘ क्या कूल हैं हम’ जैसी बड़ी फिल्मों में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रितेश देशमुख को सबसे बेहतर उनके चार्मिंग और खुशनुमा मिजाज के लिए जाना जाता है| पर कम ही लोगों के यह पता है के इतनी बेहतरीन एक्टिंग करने वाले रितेश आर्किटेक्ट की पढाई पूरी कर चुके हैं| जी हाँ और इतना ही नही इन्होने न्यूयॉर्क के एक आर्किटेक्चर फर्म में काम भी किया है|

 

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के फेमस और दिग्गज अभिनेताओं में शामिल हो चुके रणवीर सिंह आज जिस मुकाम पर है वो एक वक्त उसके बारे में सोचते भी नही थे| पहले वो कई साड़ी एजेंसीज के लिए बतौर कॉपीराइटर का किया करते थे| इनकी एजुकेशन की बात करें तो ब्लूमिंग्टन, अमेरिका की इंडियाना युनिवर्सिटी से इन्होने बी.ए किया है| और इनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘बंद बाजा बारात’ रही थी|

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा आज बॉलीवुड फिल्म जगत के एक नामी अभिनेता बन चुके हैं और साथ ही आज कई बड़े ब्रांड्स इन्हें अपने विज्ञापनों के लिए भी मुहमांगी कीमत देते है| पर अगर बात करें इनके शुरूआती दिनों की तो एक्टर बनने से पहले ये एक मार्केटिंग फर्म में काम किया करते थे| इन्होने मेलबर्न की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी| अभी बिजनेस और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में रणदीप को बैचलर्स भी मिल चुकी है| अथवा मास्टर्स की डिग्री हासिल की है|

Exit mobile version