मजेदार जोक्स – पति ने पत्नी से मसखरी करते हुए कहा – “कल मेरे ख्वाब में एक खुबसूरत लड़की आई थी “..
आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर दूसरा आदमी किसी न किसी वजह से तानव में जी रहा है और इस वजह से लोग अपने जीवन में सुकून के पल को जी ही नहीं पाते और वही हमारा मन भी बेहद चंचल होता है और ये कब किस तरफ पहुच जाए किसी को पता नहीं क्योकि इस गति दुनिया में सबसे तेज है| इधर उधर की बाते सोचते हुए कई बार हम अपना मन दुखी कर लेते है और ना चाहते हुए भी मन में एक बोझ बना लेते है और इस वजह से भी हम दुखी हो जाते है और इस तरह से अगर देखा जाये तो हमे दुखी होने के बहुत सारी वजह मिल जाती है लेकिन खुश रहने की वजह हमे खुद ही ढूंढना पड़ता है |
जब हम खुश होते है तो इससे हमारी सेहत और सीरत दोनों ही अच्छी हो जाती है |आज हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे,तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
1..भगवान ने सभी को धनुष के आकार के होठ दिए हैं,
मगर बाण रूपी शब्दो
का इस्तेमाल करना केवल पत्नियों को आता है
जो दुखी पति का दिल भेद दें
2.आधे रात को घर मे घुसे चोर ने बैडरूम में मर्द को रस्सी से बांध दिया…
और चाकू दिखाकर सारे जेवरात निकालने को कहा….
औरत बोली आप को जो चाहिए ले लो पर उन्हें जल्दी से छोड़ दो…
क्योंकि,वो मेरी पड़ोसन के मिस्टर हैं…. मेरे वाले आते ही होंगे…
3.एक पत्नी की व्यथा… मेरे पतिदेव भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के
अमिताभ बच्चन से कम नहीं हैं…
जब भी पैसा मांगो… बोलते हैं- ‘क्या करेंगी आप
इतनी धनराशि का’…!!!
5.लड़की बॉयफ्रेंड के साथ पार्क में बैठी थी
बॉयफ्रेंड – तुम्हारे मुलायम हाथ देखकर मुझे एक ख्याल आ रहा है.
लड़की – क्या ख्याल आ रहा है जानेमन?
बॉयफ्रेंड – यही कि इतने लंबे नाखूनों से खुजाती हो या सब्जियां काटती हो?
6.संता ने कस्टमर केयर में फोन लगाया.
लड़की – हेल्लो सर. संता – हेल्लो जी कैसे हैं आप.
लड़की – हेल्लो सर, मैं आपकी किस तरह मदद कर सकती हूँ.
संता – सुबह से मेरी फटी वाली बनियान नहीं मिल रही है.
7.बेटी बाथरूम से निकली तो भी उसके हाथ में फोन लगा था.
पापा – हमेशा फोन में लगी रहती है. बेटी – सॉरी डैड.
पापा – तू जब फ्री होती है तो क्या करती है?
बेटी – फोन चार्ज करती हूँ. पापा – और फ्री कब होती है?
बेटी – जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है. (डैड बेहोश)
8.संता ने राह चलती लड़की को किस कर दिया
जज – तुम्हें 1000 रूपये की सजा दी जाती है
संता – मैं एक और किस कर लूँ क्या ?
जज (गुस्से में) – क्यों ?
संता – अरे मेरे पास छुट्टे नहीं हैं ना 2000 का ही नोट है.
9.पति बाल कटवा कर घर लौटा और…..
पत्नी से बोला- देखो….
मैं तुम से 10 साल छोटा लगता हूं या नहीं….?
हाजिर जवाबी पत्नी बोली-
मुंडन करवा लेते….
ऐसा लगता अभी-अभी पैदा हुए हो….!!