हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
आदमी- बाबा कभी-कभी रात को अचानक नींद खुलती है.
तो देखता हूं कि बीवी का चेहरा नूर सा चमक रहा है..
रौशनी इतनी होती है कि चादर के उपर से किरणें दिखती हैं.
ये कैसा नूर है बाबा जी?
बाबा- अबे ढक्कन! अपने मोबाइल पर पासवर्ड डालके रख, फोन चेक करती है वो तेरा.
पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू: 2 किलो और दे दो
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!
पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है.
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी.
पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति – हम्म मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था. (हो गयी धुलाई)
पप्पू – मम्मी आप सारे पैसे पल्लू में बांध के क्यों रखती हो ?
मम्मी – बेटा ताकि तेरे पापा को पता ना चले.
पप्पू – ओह तभी पापा परेशान थे. मम्मी – क्या हुआ ?
पप्पू – आप पैसे अपने पल्लू में छिपाती हो. बेचारे पापा कामवाली का पल्लू टटोल रहे थे. (मम्मी बेहोश)
बीवी नई साड़ी लेके आयी.
बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.
पति – ठीक है जल्दी आना. पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ.
पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है.
पत्नी – हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था.
पप्पू अपनी पड़ोसन से प्यार करता था,
एक दिन पप्पू ने अपनी पड़ोसन को मिलने बुलाया,
पप्पू रोमांटिक मूड में बोला – आज तो कुछ करने को मन कर रहा है,
पड़ोसन – नहीं यह सब शादी के बाद करना,
पप्पू – अरे तू डर मत, मैं पहले से ही शादीशुदा हूं,
शबनम अंजान लड़को को फ़ोन करके परेशान
कर रही थी, लेकिन एक बार लड़के ने नंबर देख के पहचान लिया
वही रॉंग नंबर ,वाली लड़की है, फिर
लड़का–हेल्लो कौन?,शबनम–मैं पूनम और तुम कौन?
लड़का–मैं अमावस ,तो आज आ जाऊं क्या तुम्हें ग्रहण लगाने।
पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था. कुछ भी लिख नहीं रहा था
टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
पप्पू- कुछ आ नहीं रहा
टीचर- कुछ तो आ रहा होगा?
पप्पू- हां…. टीचर- क्या?
पप्पू- रोना…
बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.
बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी- तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए