Site icon NamanBharat

फनी जोक्स : पति ने पत्नी से कहा – डार्लिंग सुनती हो.. आज चलो होटल में चलकर चाय पियेंगे.. पत्नी – खुश होकर बोली..

हम सभी के जीवन में हंसी-ठिठोली, मजाक और चुटकुलों का विशेष महत्व है। जोक्स और चुटकुले लोगों को सिर्फ हंसाते ही नहीं बल्कि तनाव से मुक्ति भी दिलाते हैं। हास परिहास व्यक्ति का मन को प्रसन्न रहता है। मन प्रसन्न रहता है, तो तनाव हमारे आसपास भी नहीं भटकता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

संता अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया…

लड़की-तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
संता- चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है,
मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू

लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से
मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे…

कंजूस महिला दुकानदार से –
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाए…
दुकानदार नौकर से- मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो…!

 

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।

हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि
इस बार अगर एग्जाम में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है!

पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आये हैं।
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल

मोनू- सर मेरी बीवी 4-5 दिनों के लिए मेरे साथ
कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए।
बॉस – नहीं मिलेगी।
मोनू- थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे.

भगवान- स्वर्ग में स्वागत है आशा है
आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा !
आदमी- वो तो सब ठीक है जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं..
वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है


टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी…!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…

एक हाथी लकड़ी से बने बुए पुल को पार
कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुई थी…!
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा
या फिर मैं नीचे उतरूं…?

बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला…
पप्पू- प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?
पप्पू- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।

जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो
पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

Exit mobile version