दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं।
पप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
गप्पू- बिजली विभाग।
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा।
मास्टर जी – अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे?
चिंटू – चिड़िया बनकर।
मास्टर जी – नालायक, तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
चिंटू – वही, जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा।
चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी बेहोश हो गए
संता दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
संता- डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर- क्यों? संता- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर- ठीक है मैं दवाई देता है
संता- उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर- Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं।
महिला – बहन जरा अपना बेलन देना, मेरे पति अभी-अभी घर लौटे हैं…
पड़ोस वाली दूसरी महिला – ले जाओ बहन लेकिन जल्दी लौटा देना…
मेरे पति भी आने ही वाले हैं…
गलत मत सोचिए जी, ये दोनों महिलाएं अपने पति को ताजा और गर्म रोटियां खिलाती हैं.
सोच बदलो, तभी देश बदलेगा।
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा …
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…
पंडित बेहोश…
आलसी बेटा- पापा एक गिलास पानी देना।
बेटा- प्लीज, दे दो ना…
पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा।
बेटा- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना।
संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।
चिंटू अपने बेटे का एडमिशन करवाने स्कूल गया।
तब उसके बेटे से पूछा गया-
“what is your mother tongue??”
इसपे चिंटू ने जवाब दिया- बोल दे “very long”
मिंकू- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?
चिंकू (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूं।
मिंकू ने हंसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।
चिंकू घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूं।
चिंकू (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त सा Joke सुनाता।
टीचरः बच्चों आई लव यू का आविष्कार किस देश में हुआ?
चिंटू (स्टूडेंट): चीन में!!
टीचरः वह कैसे?
स्टूडेंटः मैंम, इसमें चीनी गुण हैं। न कोई गारंटी, न कोई वारंटी।
चले तो जिदंगी भर, न चले तो घंटे भर!!