मजेदार जोक्स : पति : अरे कहा जा रही हो तुम ? पत्नी : दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं…
आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने घर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं | लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का |
डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर |
सोनू की शादी थी लेकिन वह अंतिम फेरे से पहले विवाह मंडप से भाग खड़ा हुआ।
एक शादीशुदा लड़का ने उस पर कहा,
जरूर इसकी हिम्मत जवाब दे गई होगी।
उस पर एक वाइफ से परेशान लड़का ने कहा–नहीं, उसकी हिम्मत लौट आई है।
पप्पू 15 रुपये का चेक लेकर एनजीओ, गया और बोला मुझे दान करना है।
एनजीओ वाले ने चेक ले लिया और पप्पू को लौटाते हुए बोला–इसपर आपके साइन नहीं हैं.
पप्पू–श्रीमान मुझे गुप्त-दान करना है।
जेठा लाल- तुम्हारी कार पेट्रोल पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- गैस पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- डीजल पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- फिर किस पर है भाई?
मेवा लाल- किश्तों पर।
पत्नी- सुनो जी मुझे शिमला घूमने का मन है, तो कब चलेगे हम
पति- तेरा भाई 25 हजार रूपए उधारे ले गया था.
जब वो दे देगा तब चल पड़ेगे
पत्नी-मैने सुना है वहा बहुत बर्फ पड़ती है. रहने दो नही जाते, बच्चो को ठंड लग जाएगी।
पहले की शादियों और अब की शादियों में होने वाले, भोजन के बीच मूलभूत अंतर.
पहले खाने वाले एक जगह पर रहते थे और खाना परोसने वाले घूमते रहते थे।
और अब परोसने वाले एक जगह पर रहते हैं और खाने वाले पागलों जैसे घूमते रहते हैं।
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
प्रमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
प्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो तुमने मुझे धोखा दिया
प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना कि मेरे घर एक मुसीबत है ।
जिन्न बोतल से आजाद होने के बाद बोला,
क्या हुक्म है मेरे आका,
मालिक: कुछ ऐसा करो कि सारी बीबियाँ अपने पति की सब बातें मानने लगे और उनकी दिल से इज्जत करें,
जिन्न वापस बोतल में जाकर बोला, चाचा ढक्कन जरा टाइट लगाना।
भिखारी– मैं कोई ऐसा वैसा भिखारी नहीं हूँ।
मैंने रुपये कैसे कमाये पर 100 तरह की पुस्तक लिखी है।
सुरेश– तो फिर तुम भीख क्यों मांग रहे हो?
भिखारी – क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है।
एक आदमी की पत्नी खो गई,
उसने अखबार में विज्ञापन दिया कि जिसको मेरी पत्नी मिले.
वह उसे अपने पास ही रखे जो उसे मेरे पास लाएगा.
उसको में नहीं छोडूंगा.
शिक्षक –आवश्यकता आविष्कार की जननी है,
उदहारण सहित इसका मतलब समझाओ?
पप्पू–गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आवश्यकताओं की जननी है,
शिक्षक –तेरे लिए मेरा ये खजूर का डंडा तेरी इस तरह के आवश्यकताओं की जननी है।