खुश रहना हम सभी के जीवन में उसी तरह जरूरी है जैसे हवा ,पानी और भोजन और कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की आइये शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला
जीजा- अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ.
यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुए?
साली- एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर
अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.
दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए…
पहला बोला- अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?
दूसरा- नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं
पहला- ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं!
रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था…
रामू- उठ बे
बेटा- क्या हुआ?
रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने
से इज्जत कम हो जाती है.
रामू बेहोश
डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना
अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो
तो उसकी निशानी क्या है?
छात्र- मांग का सिंदूर
अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है?
छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर
एक बार थानेदार, कलेक्टर और मास्टर बैठे थे…
थानेदार- मेरा बहुत रौब है, जब जी करे किसी को भी पीट सकता हूं
कलेक्टर- मैं जिले का राजा हूं, जो चाहे कर सकता हूं
आखिर में मास्टर की बारी आई…
मास्टर- अपना तो जी कोई रौब नहीं है. सारे दिन स्टूडेंट्स को चांटे
मारता हूं. आगे उनकी किस्मत, फिर चाहे पगले थानेदार बनें या कलेक्टर.
LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया…
गुस्से से पिता- यह क्या है?
बच्चा- पिताजी, मैडम के पास स्टार खत्म हो गए थे
इसलिये उन्होंने मून दे दिया
गर्लफ्रेंड का फोन आया- जानू क्या कर रहे हो?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- पैसे जोड़ रहा हूं…!!
गर्लफ्रेंड- तुम कितने अच्छे हो…मेरे लिए नए फोन के पैसे जोड़ रहे हो…
बॉयफ्रेंड बोला- नहीं रे पगली…मेरा 50 का नोट फट गया था, उसे जोड़ रहा हूं.
अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
पत्नी- देखो हमारी पड़ोसन हर रविवार
अपने पति के साथ बाहर घूमने जाती है.
पर क्या आप कभी लेकर गए?
पति- मैंने तो उससे 4-5 बार पूछा पर
वो हर बार मना कर देती है.
गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.
पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने
जाता हूं तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते है
और जब गंदे कपड़े पहन कर जाता हूं तो सस्ती देते है.
गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर
जाया करो मुफ्त में ही दे देंगे.