मजेदार जोक्स : पत्नी – आज तुम इतना देर से घर क्यों आये..? पति – वो एक आदमी का 2000 का नोट गुम हो गया था..
आज के समय में हममें से हर दूसरा व्यक्ति कहीं न कहीं किसी न किसी वजह से तनाव में जी रहा है पर ज्यादा तनाव लेना भी हमारे स्वत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और ऐसे में हमे हमेशा ही ये प्रयत्न करते रहना चाहिए हम अपने आप को खुश कैसे रखे और हम खुश तभी रहेंगे जब हम अपने मन से सारी टेंशन को भूलकर बस कुछ पल अपने ख़ुशी के लिए निकालेंगे और वही आजकल तो मनोरंजन ढूंढना नहीं पड़ता क्योंकि आज का जमाना सोशल मीडिया का है और ये मजोरंजन का बेहद ही अच्छा साधन बन चुका है। इसलिए आज हम आपको सोशल मीडिया से चुनकर कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके तनाव को तो कम करेंगे ही इतना ही नहीं आपको खुब हंसाएंगे भी
1.संता- यार मेरे एक कमीना दोस्त ने…..चुपके से मेरी गर्लफ्रेंड का पर्सनल नंबर…
मेरे मोबाइल से चुरा लिया…!
बंता- फिर क्या हुआ मेरे भाई….?
संता- होना क्या था….?
कमीना सुबह से अपनी ही….पत्नी को रोमांटिक मैसेज भेज रहा है….!!
2.एक लड़का टैटू बनवा रहा था…. और रो रहा था….
मैं बोला भाई जब दर्द नहीं सहा जाता तो…. क्यों टैटू बनवा रहा है….?
लड़का- दर्द से नहीं रो रहा हूं भाई….!
करीना लिखना था….साले ने कमीना लिख दिया….!!
3.पहले किसी को छींक आती थी तो…..
चलता आदमी रुक जाता था कि….
कहीं मेरा काम रुक ना जाए, आजकल किसी को छींक आती है तो…..
रुका हुआ आदमी चल देता है कि….
कहीं मेरा भी काम ना हो जाए…..!!
4.कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त ने सलाह दी थी कि…..
अगर पत्नी के कहर से बचना है तो….रोटी मेकर ले लो….!
ना बेलन होगा ना कहर टूटेगा….!
बंदा कुछ दिन खुश रहा….कल फिर फोन आया…..
भाई वॉशिंग मशीन किस कंपनी का ठीक रहेगा….??
5.दो दोस्तों में लड़ाई हो रही थी.
काफी देर हो गई, तो तीसरे दोस्त ने पूछा –
तुम दोनों लड़ क्यों रहे हो..?
पहला दोस्त – जब मैं लहसुन-प्याज नहीं खाता, तो
इसने चिकन में डाला क्यों..?
6.पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से कहा –
इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन,
कसम से शूगर हो गई है.!
गप्पू ने पूछा – फिर कंट्रोल कैसे करते हो..?
पप्पू – वो तो शुक्र है बीवी का,
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है.!
7.सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए.
तो उसे ढंग से कूटो और पूछो.
जब तुझे रास्ता पता नहीं था.
तो गया ही क्यों था.?
8.एक दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया और .खाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया..
.दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले उनमे से दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली..
उसमें लिखा था – पिछला बकाया- 1845 रुपये
शादी के जमा – 500 रुपये
टोटल बाकी – 1345 रुपये, जल्दी दे देना.!
9.पत्नी – कल मैंने सपने में तुम्हें पड़ोसन के साथ
समुद्र किनारे हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा था..!
पति – वो तो सपना था, फिर इतना नाराज क्यों हो रही हो..?
पत्नी – जब मेरे सपने में तुम ऐसा कर सकते हो,
तो अपने सपनों में तो न जाने क्या-क्या करते होगे..?
पति का चकराया दिमाग..