Site icon NamanBharat

NIT Patna की छात्रा अदिति को फेसबुक की ओर से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज, जानिए कैसे मिला उन्हें ये ऑफर

आजकल के समय में बेटियां बेटों से बिल्कुल भी कम नहीं हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां अपने माता-पिता के साथ साथ देश का नाम रौशन कर रही हैं। हमारे इस पुरुष प्रधान समाज में अगर किसी के परिवार में कोई लड़की का जन्म हो जाता है, तो उसे लोग बोझ समझने लगते हैं। लेकिन वह इंसान यह नहीं सोचता कि उसका भी जन्म किसी लड़की के द्वारा ही हुआ है।

औरतों को तो लक्ष्मी का रूप कहा जाता है। बेटियां तो फूलों की तरह होती हैं, वह जिस घर में होती हैं वह घर खुशियों से खिलखिला उठता है। आजकल के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है। वह हर क्षेत्र में बेटों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।

अब इसी बीच पटना एनआईटी की अदिति ने फेसबुक में 1.6 करोड़ के पैकेज की नौकरी लेकर इस बात को सौ आने सच कर दिखाया है। आदित्य की इस कामयाबी के चर्चे पूरे राज्य में हो रहे हैं और बहुत से लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

फेसबुक की ओर से 1.6 करोड़ का पैकेज

एनआईटी पटना की छात्रा अदिति तिवारी ने यह शानदार कामयाबी हासिल की है। पटना एनआईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की फाइनल ईयर की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से 1.6 करोड़ रुपए का पैकेज प्राप्त हुआ है। फेसबुक में अदिति तिवारी फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर तैनात होंगी। उसके साथ ही अदिति ने पिछले पांच वर्षो के रिकॉर्ड को दिया है।

यह NIT पटना में अब तक किसी स्टूडेंट को मिला सबसे अधिक पैकेज है। उससे पहले ज्यादातर पैकेज 50 से 60 लाख रुपए तक के ही पैकेज ऑफर किए गए हैं। इस कामयाबी पर अदिति ने मीडिया को बताया कि उन्हें फेसबुक की ओर से जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था लेकिन उन्होंने अभी कॉलेज को इसकी जानकारी दी है।

आपको बता दें कि अदिति की पढ़ाई अभी ऑनलाइन हो रही है। फाइनल ईयर की परीक्षा जून में होने वाली है। इसके बाद वह फेसबुक में अपना योगदान देंगी। दिसंबर महीने में इंटरव्यू हुआ था। अदिति की इस उपलब्धि के लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं। वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। अदिति तिवारी ने फेसबुक के करियर पेज पर जाकर अप्लाई किया था, इसके बाद उन्हें यह मौका प्राप्त हुआ है। अदिति की इस कामयाबी के चर्चे पूरे राज्य में हैं।

जमशेदपुर की रहने वाली हैं अदिति तिवारी

आपको बता दें कि अदिति तिवारी मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली हैं। उनके पिताजी का नाम संजय तिवारी है, जो टाटा स्टील में पोस्टेड हैं। वहीं अदिति की मां का नाम मधु है, जो सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। अदिति इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं।

बिहार फाउंडेशन ने दी शुभकामनाएं

अदिति तिवारी को बिहार फाउंडेशन ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है। ट्वीट में कहा गया है कि “एनआईटी पटना की छात्रा अदिति तिवारी ने फेसबुक में 1.6 करोड़ रुपए के सालाना वेतन पैकेज के साथ नौकरी हासिल की है। एनआईटी पटना में किसी स्टूडेंट को मिला ये अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। अदिति इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग (ECE) की छात्रा हैं।”

 

 

 

Exit mobile version