दोस्तों जोक्स की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं और आपको बता दे एक रिसर्च के अनुसार जो व्यक्ति रोजाना दिन में कम से कम दो जोक्स पढ़ता हैं उसके डिप्रेशन में जाने के चांस बहुत कम होते हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ शानदार जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपने जीवन के सरे टेंशन भूल जाओगे. तो चलिए देर किस बात कि जल्दी से इन बेहतरीन जोक्स को पढ़ लेते हैं.
कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की को किसी लड़के ने छेड़ा,
उसका गुस्सा ऐसे निकलाL -अरे ओ पेन ड्राइव के ढक्कन, पैदाइशी Error,
Virus के बच्चे, Excel की Corrupt File,
ऐसा Click मारूंगी कि ज़मीन से Delete हो कर…,
कब्र में Install हो जायेगा…! समझे…
रामू: – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो
तू किससे शादी करेगा…??
श्यामू: – मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो हारेगी,
उससे शादी करूंगा…!!! रामू: हारनेवाली से क्यों…??
श्यामू: – क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी….!
इंसान:- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर
बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है
भगवान:- क्योंकि लड़कियां मै बनाता हूँ और उन्हें बीवी
तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या। तुम ही झेलो.
दो महिलाएं एक पेड़ के नीचे खड़े होकर काफी देर से बातें कर रही थीं…!
अचानक पेड़ से एक आम गिरा…
पहली औरत बोली- अरे! यह आम कैसे गिरा…?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि…
आम बोला- भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ…
मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुन-सुनकर..!
शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है…।
शर्मिला- वो कौन सा नियम है जरा मुझे भी तो बता!
सहेली-मैंने अपने पति को चमका कर रखा है कि रोमांस ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा,
चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं।
संता ने पत्नी को टोका – तुम कितनी फिजूलखर्ची करती हो…!
पत्नी पलट कर बोली – और जो आप करते हो वो…?
संता – कौन सी फिजूलखर्ची…?
पत्नी – कब से अपनी एलआईसी की किश्तें भर रहे हो,
आज तक काम आई…?
प्रेमिका – जानू, तुम हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो…?
प्रेमी – दिन में 20-30 बार…
प्रेमिका – पागल हो, एक दिन में 20-30
बार कौन दाढ़ी बनाता है?
प्रेमी – अरे मैं नाई हूं…!!!
लड़का: तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की: लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का: वह कैसे?
लड़की: जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
“साँस रोकरकर तुझे छूने की कवायद,
और हल्का-सा छूकर खुशी-खुशी लौट आना,
जैसे जीत लिया हो, सारा जहाँ…”
ये कोई रोमांटिक शायरी नहीं है,
कबड़्डी की परिभाषा है, फिर से पढ़ो,
समझ जाओगे मोहब्बत के मरीजों…
लोग कहते है –
“प्यार में ना ही भूख लगती है ना ही प्यास”
तो एक बात मेरे समझ में नहीं आती,
ये प्रेमी पंखिड़े रेस्टोरेन्ट में क्या
2000 के छुट्टे करवाने जाते है ?
पहले जुल्मी ने पकड़ी कलाई
फिर चुपके से ऊँगली दबाई फिर…
फिर… क्या जोर से सुई चुभाई
मलेरिया का ब्लड टेस्ट
ऐसे ही होता है भाई…