जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं खुश रहना हम सभी के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण है और खुश रहने से हमारी फिजिकल हेल्थ तो सही रहती है साथ ही हमारी मेंटल हेल्थ भी सही रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे तो फिर देर किस बात की आइए शुरू करते हैं
क्लास में टीचर ने कहा…..
सब अपने अपने लवर का नाम पेपर पर लिखो…..!
2 मिनट बाद लड़के बोले….लिख दिया मैडम….!
5 मिनट बाद लड़कियां बोलीं…..
सप्लीमेंटरी कॉपी चाहिए मैडम…..!!
पप्पू बड़ी ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था…..
पप्पू की मां- कौन सी किताब पढ़ रहे हो….?
पप्पू- बच्चों का पालन पोषण कैसे करें…..!पप्पू की मां- क्यों….?
पप्पू- मैं जानना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…..!
बैंक मॅनेजर : कॅश खत्म हो गया है कल आना
संता : लेकिन मूझे मेरे पैसे अभी चाहिए
बैंक मॅनेजर : देखिए आप गूस्सा मत करिए, शांती से बात किजिए
संता : ठीक है बूलाओ शांती को, आज उसी से बात करूंगा
पति – सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना,
बैटरी फट जाएगी..!पत्नी – आप चिंता ना करें,
मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी..!!!
पहले दुकानों में लिखा होता था, ‘ग्राहक भगवान है’
तो देवताओं जैसी फिलिंग आती थी..और..
अब लिखा होता है, ‘आप कैमरे की निगरानी में हैं’
तो कसम से चोरों जैसी फिलिंग आती है!!!
पति (पत्नी से) – ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया..?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी..!
पत्नी – (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया..
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं..!!!
पति ने पीट लिया माथा..
नौकरानी (मालकिन से)- मेम साहब… जल्दी आइए….
पड़ोस की तीन औरतें बाहर….आपकी सास की पिटाई कर रही हैं….!
मालकिन बालकनी में आकर देखने लगी….
नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएँगी….?
मालकिन- नहीं, रहने दो…. तीन ही काफी हैं….!!
पत्नी की ख्वाहिश…..
कल रात पत्नी बोली-आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो जैसे….
शादी से पहले करते थे….?मैंने गाड़ी निकाली… डिनर कराया….
आइसक्रीम खिलाई और उसके घर के बाहर छोड़ भाग आया….!
तब से ससुर जी के फोन पर फोन आ रहे हैं….!!
पति- दुबई जा रहा हूं….!
पत्नी- मैं भी आती हूं….
मुझे ज्वेलरी लेनी है…!
पति- सिंगापुर जा रहा हूं….!पत्नी- मैं भी आती हूं….
मुझे कॉस्मेटिक्स लेनी है….!पति- लंदन जा रहा हूं….!
पत्नी- मैं भी आती हूं….मुझे परफ्यूम लेने हैं….!
पति (चिढ़ कर)- नर्क जा रहा हूं….!पत्नी- भगवान का दिया सब कुछ है….
बस अपना ख्याल रखना….!!
अगर किसी को भी मेरे मैसेज से शिकायत है या…..
अच्छे नहीं लगते तो….आपको पूरा हक है कि मोबाइल को….
अपने नजदीकी दीवार पर जोर से मारकर तोड़ दें क्योंकि….
आपकी खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं है मेरे लिए….!!
चौधराइन ने चौधरी से कहा- अब तू हुक्का मत पिया कर.
चौधरी बोला- रै बावली, तन्नै के पता. इसमें तीन देवता निवास करैं सै.
नीचे जल देवता, बीच में पवन देवता और ऊपर अग्नि देवता.
अब चौधरी हुक्का पीता है और चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है.