हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गयी.
टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…
लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो
लड़का- ओह, क्या मतलब है?
लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो
लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं
कि मैं मेनू नहीं देख सकता
पत्नी :- अरे! आप ज़फर भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए?
पति :- मुझे शरम आती है।
पत्नी :- अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शरम।
पति :- अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी ज़फर भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं।
पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।
नौकरानी- मालकिन मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए
मालकिन-अगर तू छुट्टी पर चली गयी तो फिर
तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफ़िन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोयेगा,
उनको टाइम से दवाई कौन देगा…
नौकरानी(शर्माते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी
अपने साथ ही ले जाऊं?
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,
पत्नी (जज से) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना…!!!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
जज – तुम किस हाल में मिली थी…?
पत्नी – विधवा…!!!
जज साहब बेहोश…!!!
इंस्पेक्टर- इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी- मजबूरी थी भैया।
इंस्पेक्टर- कैसी मजबूरी?
शराबी- बोतल का ढक्कन खो गया था!
Husband ने ऑफिस बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया,
पंछी बनके उड़ता फिरूँ मस्त गगन में,
तभी वाइफ का कमेंट आया,
धरती छूते ही धनिया ले आना अपने भवन में,
वर्ना एक भी बाल बचने ने दूंगी तुम्हारे चमन में।
टीचर : बच्चों बताओ कांटो भरे रास्ते पर आपका साथ
कौन देगा? पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप प्रेमी, दोस्त..
रामू खड़े होकर बोला: सर, चप्पल देगी।
हर बार इमोशनल होने की जरूरत नहीं, कभी प्रैक्टिकली
भी सोचना चाहिए..!
एक लड़की का फोन टायलेट मे गिर गया . . TOILET से ” जिन्न ” प्रकट हुआ
“जिन्न” ने लड़की को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन . . .
लड़की ने ” कुल्हाडी ” वाली कहानी सुन रखी थी .
इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा ये सोने का फोन मेरा नहीं है .
जिन्न : – पगली रुलाएगी क्या ? धो के देख तेरा ही है