जोक्स : पत्नी (पति से ) – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी, तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे..
जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार से से स्वागत है और रोजाना की तरह आज फिर से हम आपके लिए लेकर हाजिर है कुछ मजेदार चुटकुले और ये तो हम सब जानते ही है की हम सभी के जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है ,तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम इन मजेदार जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं
शिक्षक ने Black Board पर एक वाक्य लिखा और पूछा…
“पोलिस वाला, ट्रक ड्राईवर को धमका रहा है”
इस वाक्य का नकारात्मक वाक्य बनाइए…
तभी तुरंत चंदु उठा और
बोला – “सर, ट्रक ड्राईवर ने पोलिस वाले को हफ्ता दिया नहीं है”
टीचर छात्र से : – आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.
छात्र :- सोनिया और सानिया ..
टीचर :- आपके चरण कहाँ हैं भगवान्।
पप्पु एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था, स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है, कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
पप्पु पिता :- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी, सारे होंठ जल गए
टीचर – बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है?
बच्चा – मेरे पापा,
टीचर हैरान होकर बोला – बेटा वो कैसे?
बच्चा – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं … टीचर बेहोश
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे ,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था
और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है
पिता : फोन पर कौन था?
संजू : दोस्त था
पिता : वास्तव में बता कौन था?
संजू : संजय दत्त
संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher
को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…
शादी के 5 साल बाद…
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया.
पत्नी: ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??
पति: अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है…..!
अध्यापक- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ
चिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो..?
तो वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है!
दे थप्पड़… दे थप्पड़.
पड़ोसी: बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल?
महिला: बड़ा बेटा SBI में, उसकी पत्नी AXIS में,
छोटा बेटा PNB में, उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है
अच्छा! सब सेटल हो गए…?
नहीं, लाइन में लगे हैं मेरे भाई.
एक शादीशुदा आदमी ने…
अपनी कविता में कहा-
मांग भरने की सजा… कुछ इस कदर पा रहा हूं कि…
मांग पूरी करते-करते…
मांग के खा रहा हूं.