जोक्स : पत्नी (पति से)- हमारी शादी को 25 साल हो गए..इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला
दोस्तों इस दुनिया में हर इन्सान के जीवन में दुःख और सुख तो लगे ही रहते है पर जो इन्सान हर परिस्थिति में खुश रहकर उस परिस्थिति का सामना करता है वही अपने जीवन में सफल हो पाता है |वही आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हो गये की वे जिंदगी जीना तो जैसे भूल ही गये है और इस वजह से लोग आजकल तनावग्रस्त होते जा रहे है और पर हमे अपनी अच्छी सेहत के लिए इस व्यस्तता भरे जीवन में भी हँसना मुस्कुराना भूलना नहीं चाहिए और आज हम आपके लिए लाये है कुछ बहत ही मजेदार जोक्स जिन्हें पढने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है |
1.एक दिन रास्ते में वकील साहब को एक भिखारी मिल गया.
भिखारी (वकील साहब से)- बाबू कुछ पैसे दे दो
वकील साहब (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील साहब से)- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं
2.पति- कल तुम मायके गयी थी, पीछे से चोर आये
और मुझे बहुत पीटा.
पत्नी- आपने शोर नहीं मचाया?
पति- मैं तेरी तरह डरता नहीं जो शोर मचाऊं
3.पत्नी- तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो?
पति- अब क्या हुआ? क्या कर दिया ऐसा मैंने?
पत्नी- तुमने जो कल सिलिंडर लगाया था…
पति- हां लगाया था
पत्नी- पता नहीं कैसे लगाया! कल से दो बार दूध उबाला दोनों बार ही दूध फट गया
4.लड़की अपनी जेब में आईफोन 10 डालकर रास्ते पर
चल रही थी तभी उसका पैर फिसला और गिर पड़ी.
कुछ खटाक से टूटने की आवाज़ आई, दिल थाम कर लड़की
बोली, “भगवान् करे हड्डी हो”
5.चिंटू ने स्कूल में गजब तो तब ढा दिया जब वह क्लास
में टीचर से ‘मे आई गो टू टॉयलेट’ पूछ कर
‘टॉयलेट मूवी’ देखने सिनेमा हॉल चला गया!
6.एक बार एक भिखारी को 100 रुपये मिले तो भिखारी एक 5 स्टार होटल में खाना खाने गया.
पेट भर के खाना खाने के बाद बिल 10000 का आया.
भिखारी ने पैसे देने से मना कर दिया तो मैनेजर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
भिखारी ने पुलिस को वो 100 रुपये दिए और छूट गया.
इसे कहते हैं असली मैनेजमेंट.
7.Teacher : Mandar तुम्हारे parents क्या करते हैं ?
Mandar – पता नहीं सर, मुझे तो जल्दी सुला देते हैं..!!
Teacher- ज़्यादा मत सोया कर, वरना तू सोता ही रह जायेगा
और जायदाद के दो हिस्से हो जायेंगे..
8.GF ने BF को फोन किया।
लड़का (नींद में):हां बोलो।
लड़की (तुतलाकर) : aww मेला बाबू छोला है
लड़का (गुस्से में) :हां और तू भटूरा है चल सोने दे
9.अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों
की फोटो लाइक करता हूं.
10.एक वकील का बेटा रोता हुआ उसके पिताजी के पास गया और बोला
पापा-पापा आज मुझे मम्मी ने मारा,
वकील ने उसे एक थप्पड और मारा और कहा –
वकील का बेटा होकर इतना भी नहीं जानता की
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अपील हाईकोर्ट मे नही हो सकती…. !