Paytm यूज़ करने वालों के लिए खुशखबरी, ₹500 सस्ता मिल सकता है गैस सिलेंडर, जानिए कैसे मिलेगा
वर्तमान समय में सभी लोगों के घर में गैस सिलेंडर मौजूद है। गैस सिलेंडर की सहायता से खाना बनाना बेहद सरल हो जाता है, इतना ही नहीं बल्कि इससे वातावरण प्रदूषित भी नहीं होता है। वैसे देखा जाए तो गैस सिलेंडर की बुकिंग के कई माध्यम है इन्हीं में से एक ऑनलाइन भी गैस सिलेंडर बुक किया जाता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कोरोना काल में दिसंबर के महीने में रसोई गैस ₹50 महंगी हो गई है जिसके कारण सभी लोगों की जेब पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा है परंतु आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ₹500 सस्ता गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। जी हां, अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है। यह ऑफर दिसंबर महीने के लिए ही है। अगर आप ऑफर टाइम तक एक बार इसका इस्तेमाल कर लेते हैं तो आप दोबारा से इसका फायदा नहीं ले सकते। तो चलिए जानते हैं आखिर पेटीएम की तरफ से यह कौन सा ऑफर है।
500 रुपए सस्ते में खरीदें गैस सिलेंडर
पेटीएम यूजर्स एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा कर ₹500 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2020 तक यह ऑफर लागू है, इसके बाद यह ऑफर काम नहीं करेगा। अगर आप इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक हैं तो आप इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे परंतु आप इस बात का ध्यान रखें कि पहली बार पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले यूजर्स को ही यह ऑफर मिलेगा। अगर आपने इससे पहले भी पेटीएम से सिलेंडर की बुकिंग कराई है तो आप कैशबैक ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
ऐसे बुकिंग करने पर मिलेगा कैशबैक
- सबसे पहले आपको अपना पेटीएम ओपन करना होगा, उसके बाद आप रिचार्ज एंड पे बिल्स पर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद बुक ए सिलेंडर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जब आप बुक सिलेंडर पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको गैस प्रोवाइडर इंडियन, भारत गैस या एचपी गैस को चुनना होगा।
- जब आप गैस प्रोवाइडर का चयन कर लें तब उसके बाद आप गैस एजेंसी में दिया रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी डालें।
- इसके बाद आपके सामने एलपीजी आईडी, कंज्यूमर का नाम और एजेंसी का नाम आएगा और आपको अमाउंट भी दिखाई देगा।
- आप पेटीएम गैस बुकिंग प्रोमोकोड का फर्स्टएलपीजी प्रोमोकोड का कोड प्रोमोकोड सेक्शन में डालें। आपको इस प्रोमोकोड पर ₹500 तक का कैशबैक मिलेगा।
- आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा पाएंगे, जब ऑर्डर की न्यूनतम राशि ₹500 तय की जाएगी। इससे कम में इसका फायदा नहीं मिलेगा।
बताते चलें कि इंडियन तेल कंपनी (IOCL) के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर ₹644 प्रति सिलेंडर हो गए हैं। अगर हम नवंबर महीने की बात करें तो नवंबर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹594 प्रति सिलेंडर थी। कोलकाता में ₹670.50, मुंबई में ₹644 और चेन्नई में ₹660 प्रति सिलेंडर दिसंबर में गैस के दाम बढ़ गए हैं, जिसका उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ रहा है। हर महीने कंपनी एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में किसी न किसी प्रकार का बदलाव करती रहती है।