Site icon NamanBharat

इन 10 एतिहासिक तस्वीरों के परफ़ेक्ट एंगल ने बना दिया हमेशा के लिए उन्हें खूबसूरत यादगार, आप भी देखिए

आज के मॉडर्न युवा के पास बढ़िया से बढ़िया स्मार्टफोन और कैमरा हैं जिसकी मदद से वह किसी भी याद को हमेशा के लिए कैद करके अपने पास रख सकता है. तस्वीरें होती भी शायद इसलिए ही है कि जब भी उन्हें देखा जाए तो कोई न कोई याद उस तस्वीर से जुड़ी हमारे चेहरों की मुस्कान वापिस ले आए. आज के इस स्पेशल पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ उमदा तस्वीरों से वाकिफ करवा रहे हैं जिनके परफेक्ट एंगल और टाइमिंग ने उन्हें और भी बेहतरीन बना दिया था. चलिए एक नज़र डालते हैं इन फोटोज पर:-

1. इस तस्वीर में आप ध्यान से देखेंगे तो आपको इतने सारे सैनिकों के बीच एक महिला खड़ी नज़र आएगी. इस महिला की तस्वीर फोटोग्राफर ने बेहद परफेक्ट टाइमिंग और सही एंगल से ली है.

2. यह तस्वीर साल 1994 की है. इसमें मेक्सिकन आर्टिस्ट फरीदा काहलो(Farida Kahlo) लड़के के भेस में दिखाई दे रही हैं. हालाँकि पहली बार तस्वीर देखने पर इस फर्क को समझना ना मुमकिन सा है. लेकिन ध्यान से देखने पर आप समझ जाएंगे कि फोटो कितने परफेक्ट तरीके से ली गई थी.

3. यह फोटो फ़्रांस की है. जहां एक साइकिलिस्ट ने यात्रा की थी तो उसके पैर कुछ इस प्रकार से दिखाई देने लगे थे. उस समय यह फोटो काफी परफेक्ट टाइमिंग के आधार पर खींची गई थी जोकि आज भी एक यादगार बन कर उभरती है.

4. साल 1947 की यह तस्वीर अपने आप में काफी कुछ बयाँ करती है. इसमें अमेरिकन बुककीपर Evelyn Mchale हैं. यह तस्वीर तब की है जब उन्होंने “द अंपायर स्टेट बिल्डिंग” से कूद कर अपनी जान दे दी थी.

5. Annette Kellerman की यह तस्वीर काफी अच्छी यादगार है. यह फोटो तब की है जब वह दुनिया की पहली ऐसी महिला बन कर सामने आई थी, जिसने वन पीस स्विमिंग सूट पहना था.

6. अमेरिका में हुए 9/11 को भला कौन भुला सकता है. इस फोटो में टावर से कुछ लोगों को नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है जोकि उस समय अपनी जान बचाने के लिए नीचे कूदे थे.

7. 1920 की यह तस्वीर इस बात को दर्शाती है कि उस समय जो भी स्विम सूट कम लंबाई वाला पहनता था, उसको सरकार द्वारा भारी जुर्माना लगाया जाता था.

8. यह फोटो स्टेज के पीछे की है. स्टेज के पीछे थिएटर कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है.

9. यह साल 1932 में पेरिस में फोटो खींची गई थी. इसमें ले मोनोकेल में एक लेस्बियन कपल को स्पॉट किया गया था.

10. Dorothy Counts की यह तस्वीर बहुत पुराणी है. वह पहली ऐसी विद्यार्थी थी जिसको स्कूल में काफी परेशान किया जाता था. इसी के चलते उसे बीच में ही स्कूल छोड़ना पड़ा था.

 

 

Exit mobile version