Site icon NamanBharat

इस बड़े विवाद में फंसे कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, जारी हुआ गिरफ्तारी का वारेंट

सलेब्स की बात करें तो अक्सर ही अपनी किसी न किसी बात को लेकर ये चर्चाओं का विषय बने रहते हैं| कभी इनसे जुडी कोई अच्छी खबर आती है जिसे फैन्स ही वायरल बना देते हैं| तो कभी इनसे जुडी कुछ ऐसी खबरें भी होती है जो फैन्स को कभी निराश या दुखी भी कर देती हैं| आज हम आपको ऐसे ही दो बेहद जाने माने सेलेब्रिटीज से जुडी खबर लेकर आये हैं जिनपर कुछ आरोप लगे हैं|

आज की हमारी जो खबर है उसमे पहला नाम आता है भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली का| वहीँ हमारे पास दूसरा नाम आता है तमन्ना भाटिया का जो के बॉलीवुड की काफी फेमस और जानी मानी अभिनेत्री हैं| बता दें के इनसे जुडी एक बुरी खबर सामने आई है  एप्स के ऑनलाइन प्रमोशन को लेकर ये दोनों विवादों में पड़ गए हैं| बता दें के इनपर मुकदमा होने तक की गुंजाईश बताई जा रही है|

खबर के मुख्य ताल्लुख चेन्नई से है जहाँ के एक वकील ने इन दोनों पर याचिका दर्ज करवाई है| बता दें के इस वकील ने मद्रास उच्च न्यायालय में मशहूर अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ ये याचिका दायर करवाई है| वकील के अनुसार उसने याचिका में दोनों पर ऑनलाइन बेटिंग या जुआ एप्स के प्रमोशन को लेकर इन दोनों सलेब्स के खिलाफ यह केस फिल की है|

.

वकील के अनुसार ऐसे एप्स देश के युवाओं के बीच काफी बुरा प्रभाव डालते हैं और गलत छवि छोड़ते है| ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी तक की बात हो रही है जिससे फैन्स काफी परेशान हैं| वकील ने अपनी इस याचिका में कोर्ट से यह भी दरखास्त की है के ऐसे जुआ या बेटिंग एप्स पर सरकार को प्रतिबन्ध लगाना चाहिए जिससें युवा मेहनत से पैसे कमायें न की ऐसे एप्स के आदी हो|

साथ ही वकीलों ने इसके साथ एक युवा के मामले को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत भी किया है| बता दें के वकील ने जिस युवा को उदहारण रूप में लाया है उसने ऑनलाइन एप्स में काफी पैसे लगाये थे| और फिर जब वह पैसे खो रहा था और लौटाने के लिए उसके पास पैसे नहीं बचे तो उसने मजबूरन आत्महत्या कर ली| ऐसे में एक और वकील ने भी इनके दावो का और याचिका का समर्थन किया| अदालत के अनुसार 4 अगस्त, 2020 को इस मामले की सुनवाई की तारिख रखी गयी है|

खबरों की माने तो तमन्ना और विराट को इसी साल के मार्च महीने में एक ऑनलाइन जुआ एप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है| और इसके बाद उन्होंने इसका प्रमोशन करते हुए विडियो पोस्ट किया था जिसमे इन्होने कहा था उन्होंने अपने “जुआ खेलने किसे पसंद नहीं ? मुझे तो यह पसंद है! साथ ही कहा के अपने पसंदीदा गेम्स जैसे फ्रूट चॉप, पूल, रमी, PUBG जैसे गेम खेले और अपने स्किल से बड़े पुरस्कार की कल्पना करें!”

इसके साथ ही MPL नाम का भी एक एप है जिसका विराट ने प्रमोशन किया है| विराट ने कहा था के- “मैं MPL – मोबाइल प्रीमियर लीग, जो के भारत का सबसे बड़ा मोबाइल गेमिंग ऐप है, इसके साथ टीम बनाने के लिए तैयार हूँ| क्या आप भी तैयार हैं दिमाग से पैसे कमाने के लिए|”

Exit mobile version