पीयूष जैन के यहां पड़ी इनकम टैक्स रेड, नोटों से भरी मिली तिजोरियां, 24 घटे से ज़ारी है नोटों की गिनती
कानपुर के जाने माने उद्योगपति पीयूष जैन के घर में जीएसटी विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान जीएसटी विभाग की टीम को कई अलमारियों में ढेर सारे पैसे भरे हुए मिले हैं. जिसकी गिनती करने के लिए पूरी टीम पिछले 24 घंटे से लगी हुई है. इन पैसों की गिनती करने के लिए जीएसटी विभाग ने 13 पैसे गिरने वाली मशीनों को मंगवाया है. इन पैसों को जब्त करने के लिए टीम द्वारा 80 बक्से और एक कंटेनर भी मंगवाया गया है. टीम द्वारा इन बक्सों में नोटों के बंडल भरकर इनको कंटेनर में लोड कर ले जाया जाएगा. इस मौके पर गुरुवार देर रात से पीएसी तैनात किए गए हैं. जीएसटी इंटेलिजेंस डीजीजीआई ने उत्तर उद्योगपति ट्यूशन के बेटे को कस्टडी में लिया है बता दे पीयूष जैन के बेटे का नाम प्रत्यूष जैन है. जीएसटी विभाग द्वारा प्रत्यूष जैन को कस्टडी में लेने के बाद इस मामले पर पूछताछ करना शुरू कर दिया है. बता दिया अब यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पीयूष जैन के आनंदपुरी में स्थित घर में और भी कैश बरामद हो सकता है.
बता दे इनकम टैक्स चोरी करने की आशंकाओं में जीएसटी विभाग ने पीयूष जैन के घर कारोबार पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और कोल्ड स्टोरेज में एक साथ छापेमारी की. यह कार्यवाही मुंबई गुजरात और कानपुर में ट्यूशन के के अलग-अलग प्रतिष्ठित स्थानों पर एक साथ की गई. इस छापेमारी के दौरान जीएसटी विभाग को मौके पर कुछ कागजात और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई. रिपोर्ट की मानें तो अब तक डेढ़ सौ करोड़ की चोरी के सबूत जैसी विभाग के हाथ लग चुके हैं.
गौरतलब है कि मुखौटा कंपनियों से कई तरह के लोन लेने की बात भी सामने आई है जो कि लगभग 100 करोड रुपए का है. बता दे इतनी उद्योगपति पीयूष जैन कन्नौज के छिपत्ती के स्थाई निवासी है. और अभी यह प्रसिद्ध उद्योगपति जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में निवास कर रहे हैं. यह सपा में एक नेता के करीबी रिश्तेदार भी हैं.
कन्नौज मैं पीयूष जैन की इत्र फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज एंड पेट्रोल पंप है. वहीं इनकी इत्र कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है जहां पर इनका एक घर भी है. गुरुवार की सुबह जीएसटी विभाग की एक टीम ने इनके आनंदपुरी वाले घर पर छापेमारी की. वही टीम अपने साथ नोट गिनने वाली चार मशीनें भी लेकर आई थी जिसके बाद परिवार के सदस्यों को घर में ही बंद कर कर उनसे पूछताछ की गई. अधिकारियों का कहना है कि कन्नौज इत्र की सप्लाई मुंबई में की जाती है और यही वह जगह है जहां से पीयूष जैन की फैक्ट्री में बनाए इत्र पूरे देश में सप्लाई होता है. पीयूष जैन की लगभग 40 से भी ज्यादा कंपनियां है जिनमें से दो कंपनियां सऊदी अरब में स्थित है तो दो कंपनियां देश के पूर्वी राज्यों में स्थित है.