पति- क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है…?
पत्नी- कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि, हमारे दामाद आ रहे है मुंबई से…!
पति- तो इसमें इतनी भीड़ कैसी….?
पत्नी- अरे जानू, मैं अंग्रेजी सीख रही हूँ न, इसलिये मैंने ये बात अंग्रेजी में कही…!
पति- वाह! क्या कहा तुमने अंग्रेजी में…?
पत्नी- मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं…!
पति- भगवान के लिये बंद कर अपनी ये अंग्रेजी… उसे Sunny Leone नहीं, Son-in-Law कहते
मैं कल पड़ोस के लड़के की शादी में गया….
वहां डीजे वाले ने ये गाना चला दिया- “जिसको डांस नहीं करना
वो जाकर अपनी भैंस चराए”
ये गाना सुनकर कुछ लोग अपनी पत्नी को
खाना खिलाने ले गए…!!
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…
पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो….!
पत्नी- I Love You Darling
“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप
करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और
बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता.
“शांति शांति शांति”
लड़की ने घर छोड़ा…. ससुराल मिला…
भाई छोड़ा…. छोटा देवर मिला…
बहन छोड़ा…. छोटी ननद मिली…
मां-बाप छोड़ा… सा-ससुर मिले…
पर ऐसा क्या छोड़ा जो ‘पति’ मिला?
कुछ भी नहीं… मुफ्त में मिला तो कदर कहां से होगी..
लड़की ने घर छोड़ा…. ससुराल मिला….
भाई छोड़ा…. छोटा देवर मिला…
बहन छोड़ा….. छोटी ननद मिली….
मां-बाप छोड़ा… सा-ससुर मिले…
पर ऐसा क्या छोड़ा जो ‘पति’ मिला?
कुछ भी नहीं… मुफ्त में मिला तो कदर कहां से होगी….!!
टीचर- बड़े होकर तुम क्या बनना चाहते हो?
स्टुडेंट- मैं एमबीबीएस पास करने के बाद आईएएस की परीक्षा देकर पुलिस कमिश्नर बनना चाहता हूं,
फिर किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हुए वकालत करना चाहता हूं,
और आखिर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेना चाहता हूं…!
टीचर (गुस्से में)- बेवकूफ, तुम हो कौन?
स्टुडेंट- ‘सजनीकांत’ नाम है मेरा….!
’सन ऑफ रजनीकांत’…. माइंड इट….!!
टीचर- बड़े होकर तुम क्या बनना चाहते हो?
स्टुडेंट- मैं एमबीबीएस पास करने के बाद आईएएस की परीक्षा देकर पुलिस कमिश्नर बनना चाहता हूं,
फिर किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हुए वकालत करना चाहता हूं,
और आखिर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेना चाहता हूं…!
टीचर (गुस्से में)- बेवकूफ, तुम हो कौन?
स्टुडेंट- ‘सजनीकांत’ नाम है मेरा….!
’सन ऑफ रजनीकांत’…. माइंड इट….!!
आदमी (अपने दिल से)- “प्यार क्या है, यार….??”
दिल ने जवाब दिया….
“देख, मेरा काम है खून पहुंचाना….
बेकार में आउट ऑफ सिलेबस सवाल मत किया कर….!”
अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं ये उपाय अपनाएं….
एक गाय के सामने खड़े हो जाएं….
अगर गाय आपके पास आती है समझ लेना कि दिमाग में भूसा है…
अगर दूर चली जाए
तो…. समझ लेना खाली है…!!
एक दिन पिंकी ने पांच साल के बच्चे को सिगरेट पीते हुए देखा…
पिंकी बच्चे से- क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है
कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा धुआं छोड़ते हुए- मोहतरमा, क्या आपके शौहर को मालूम
है कि आप एक गैर मर्द से बातें कर रही हैं…!!