Site icon NamanBharat

99% लोग इस फोटो में छिपे ‘उल्लू’ को नहीं ढूँढ पाएंगे, क्या आपको दिखा?

इंटरनेट की आधुनिक दुनिया में और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से आज देश विदेश तक की खबरें हम तक आसानी से पहुँच जाती है. एक क्लिक से हम भी कोई भी खबर या जानकारी कहीं भी भेज सकते हैं. सोशल मीडिया पर हम अपना कोई भी विचार वस्तु शेयर कर सकते हैं. बाकायदा वो सोशल मीडिया के टर्म एंड कंडीशन फोलो करता हो. सोशल मीडिया पर फन्नी और और रोमांचक चीजों का भी बोलबाला है. जिसे लोग भी काफी पसंद करते हैं और शेयर करने में कसर नहीं छोड़ते.

हालाँकि कई बार ऐसी फोटोज वायरल होती रहती हैं, जिन में हमें कुछ न कुछ ढूंढने के लिए कहा जाता है. आपको बता दें कि इस फोटो में एक उल्लू छिपा हुआ है, जो कम ही लोगों को नजर आ पा रहा है. अगर आपकी नज़रे तेज हैं तभी आप उसे देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारी तस्वीरें होती हैं जिनमें जरूर कुछ छिपा होता है. हमें बड़ी ध्यान से उस पर फोकस करना होता है. तभी हम देख पाते हैं कि उस फोटो में क्या है. चलिए आप भी देखिए इस फोटो को और ध्यान दिजिए.

आपको बता दें कि इंटरनेट पर अक्सर ही काफी मजेदार फोटो भी वायरल होती रहती हैं. कई बार ऐसी फोटोज भी वायरल हो जाती हैं, जिनमें हमें कुछ ढूंढना होता है. क्योंकि उस फोटो में कुछ छिपा होता है. हालाँकि ऐसी फोटोज में लोग काफी दिलचस्पी दिखा देते हैं और कुछ लोग तो जब तक ढूंढ नहीं ले उन्हें चैन नहीं आता है. फिलहाल ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है. जिसे आईएफएस अफसर धरमवीर मीणा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

गौरतलब है कि इस फोटो में एक उल्लू छिपा हुआ बैठा है, जो कम ही लोगों को दिखाई दे रहा है. अगर डिसकी भी नज़रे तेज होंगी, तो वो बिना देर किए जवाब दे देगा. लेकिन हर किसी के लिए यह आसान काम नहीं क्योंकि कुछ लोगों को इसे ढूंढने में बड़ा समय भी लग रहा है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह फोटो @dharamifs_HP ने साझा किया हुआ है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पक्षी को ढूंढे.’ फोटो को देख कर लोग अपनी पूरी कोशिश करते दिख रहे हैं. इस फोटो के उल्लू को ढूंढने में. आप भी कोशिश कर के देखिए और हमें कमेंट कर के बताए की आपको उल्लू दिख गया या नहीं दिखा.

Exit mobile version