राजस्थान के जोधपुर जिले की रहने वाली पूजा बिश्नोई ने महज 10 साल की उम्र में जो मुकाम हासिल किया है वह वाकई में काबिले तारीफ है| जिस उम्र में बच्चे ठीक तरीके से चलना भी नहीं सीख पाते उस उम्र में पूजा बिश्नोई ने एथलीट में गजब की सफलता हासिल की है | खबरों के मुताबिक पूजा बिश्नोई साल 2024 में होने वाले यूथ ओलंपिक में पार्टिसिपेट करना चाहती हैं और अपने इस सपने को साकार करने के लिए पूजा बिश्नोई ने अभी से कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया है |
इतनी छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद पूजा बिश्नोई ने दुनिया भर में भारत देश का नाम रोशन कर दिया है और वही पूजा बिश्नोई की इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उन्हें मिलने के लिए मुंबई बुलाया है|पूजा बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गुड़ा बिश्नोइयान गांव की रहने वाली है|
पूजा के मामा का नाम श्रवण बुड़िया है और उनके मामा श्रवण ही उनके कोच भी है| आपको बता दें पूजा बिश्नोई का जन्म 10 अप्रैल साल 2011 में हुआ था और पूजा के पिता पेशे से एक किसान है| मीडिया से बातचीत के दौरान पूजा के परिवार वालों ने बताया है कि पूजा जब महज 3 साल के थे तभी उन्होंने एथलीट बनने की तैयारियां शुरू कर दी थी |
आपको बता दें पूजा बिश्नोई के छोटे भाई का नाम कुलदीप है और कुलदीप भी एक एथलीट है| पूजा बिश्नोई ने केवल 5 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर पूरी दुनिया भर में गजब की पापुलैरिटी हासिल कर चुकी है और वही जब वह 6 साल की हुई तब उन्होंने केवल 48 मिनट में 10 किलोमीटर की डॉल लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था| पूजा बिश्नोई एक बेहतरीन धावक होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी और टैलेंटेड गेंदबाज भी है|
पूजा के जज्बे और जुनून को देखने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पूजा से काफी इंप्रेस है और विराट कोहली का फाउंडेशन पूजा बिश्नोई का पूरा खर्च भी उठा रहा है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली का फाउंडेशन पूजा बिश्नोई को एक आलीशान फ्लैट भी दिल आया है|
आपको बता दें पूजा बिश्नोई ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर सफलता का एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी शानदार है| रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने पूजा बिश्नोई को हाल ही में मुंबई बुलाया था और यह मुलाकात एक शूटिंग को लेकर की गई है |
एथलीट बनने के सफर के विषय में बात करते हुए पूजा ने बताया है कि वह रोजाना 8 घंटे की कड़ी प्रैक्टिस करती हैं और इसके साथ साथ पढ़ाई पर भी उनका फोकस बराबर है| पूजा का कहना है कि कुछ देर तक मॉर्निंग में प्रैक्टिस करने के बाद वह स्कूल चली जाती है और फिर स्कूल से वापस लौटने के बाद शाम के समय पूजा बाकी की एक्सरसाइज और रनिंग अभ्यास करती है|
पूजा की हॉबीज की बात करें तो पूजा को टेलीविजन देखना बहुत पसंद है और वही पूजा बिश्नोई सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय पाई जाती हैं|
पूजा बिश्नोई अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन अपने वर्कआउट और एक्सरसाइज के वीडियो साझा करती रहती है और इनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है|