पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा शानदार फायदा, 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए
आजकल के समय में हर कोई अपना पैसा ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां से अच्छा मुनाफा मिल सके और पैसा भी सुरक्षित रहें। अगर आप भी सिक्योर मुनाफा चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना हमेशा से ही भारतीयों की पसंद और पारंपरिक इन्वेस्टमेंट टूल रहा है।
पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार स्कीम लेकर आती रहती है, जिसमें अगर निवेश किया जाए, तो बढ़िया रिटर्न के साथ साथ दूसरे फायदे भी प्राप्त होते हैं।
अगर आप कम जोखिम के साथ अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की MIS एक बढ़िया सेविंग ऑप्शन है। अगर आप इस स्कीम में एक बार पैसा लगाते हैं, तो हर महीने इंटरेस्ट के रूप में फायदा प्राप्त कर सकते हैं। इस अकाउंट के कई फायदे हैं।
10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है खाता
पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। अगर आप अपने बच्चों के नाम से यह स्पेशल खाता खुलवाते हैं, तो आपको उसकी स्कूल की फीस की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। आपको हर महीने जो इंटरेस्ट मिलेगा, उससे आप अपने बच्चों की फीस भर सकते हैं या फिर दूसरे इन्वेस्टमेंट टूल में इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी हुई सभी डिटेल्स बारे में…
जाने कहां और कैसे खोलें खाता
अगर आप यह अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो इसको आप किसी भी डाकघर से खुलवा सकते हैं। इसके तहत कम से कम ₹1000 और ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इस समय इस स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट 6.6 फीसदी है। अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है, तो आप उसके नाम से यह अकाउंट (MIS Benefits) खुलवा सकते हैं। अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है, तो उसके बदले पैरंट यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है।
जानिए कैलकुलेशन
यदि आपके बच्चे की उम्र 10 साल की है और आप उसके नाम पर 2 लाख जमा करवाते हैं तो हर महीने आपको इंट्रेस्ट 6.6 प्रतिशत की वर्तमान दर से 1100 रुपए बनता है। 5 साल में यह इंट्रेस्ट कुल ₹66000 बन जाएगा और लास्ट में आपके 2 लाख रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme) भी हो जाएंगे। इस तरह से छोटे बच्चे के लिए आपको 1100 रुपए मिलेंगे, जिसे आप उसकी पढ़ाई लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। पैरेंट के लिए यह राशि एक अच्छी मदद बन सकती है।
हर महीने मिलेंगे 2475 रुपए
अगर हम इस अकाउंट (Post Office Monthly income Scheme Calculator) की खासियत की बात करें, तो आप इस स्कीम में सिंगल या फिर ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। अगर इस अकाउंट में आप 3.50 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको वर्तमान दर के हिसाब से हर महीने 1925 रुपए प्राप्त होंगे। स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए यह एक बड़ी रकम होती है। आप इंटरेस्ट के रुपयों से अपने बच्चे की स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, पेन-कॉपी के खर्च आसानी से निकाल पाएंगे।
वहीं अगर 4.50 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो हर महीने 2475 रुपए का फायदा मिलेगा। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड देना होगा। इसके साथ ही आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो भी देने पड़ेंगे। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल भी दिया जा सकता है।