प्राची देसाई ने कहा- यहां सिर्फ फिल्मी परिवारों के साथ होता है काम, टीवी कलाकारों को नहीं लेते सीरियस
प्राची देसाई एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई है। सीरीयल कसम से में उन्होंने राम कपूर के साथ लीड रोल निभाया था। इस सीरीयल से प्राची घर-घर में मशहूर हो गई थी। छोटे पर्दे पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद प्राची देसाई ने बड़े पर्दे की तरफ अपने कदम बढ़ाए। इन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया। अब प्राची ने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।
हॉट नहीं होने के कारण फिल्म से कर देते थे बाहर-
प्राची देसाई ने इंटरव्यू में बताया कि कई बार उनको सिर्फ ये कहकर फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था कि वे हॉट नहीं दिखती हैं और सेक्सी सीन्स के लिए फिट नहीं बैठती। इसके बाद उनको कभी कॉल नहीं किया जाता था। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा होता था जब उनको किसी फिल्म के लिए साइन कर लिया जाता था। लेकिन बाद में पता चलता था कि अब उस फिल्म को कोई और कर रहा है। कारण पूछने पर उन्हें बताया जाता था वे हॉट नहीं हैं। इसीलिए प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया।
टीवी कलाकारों को नहीं लेते गंभीर-
बॉलीवुड में अपने गैप को लेकर बात करते हुए प्राची देसाई ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई Wait-and-Watch गेम खेल रहा था। क्योंकि उस समय फिल्मों के लिए टेलीविजन कलाकारों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था। प्राची ने आगे नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मी परिवारों के साथ ही काम होता है। ये भी एक कारण है कि उन्हें फिल्में कम मिलती हैं।
डायरेक्टर ने रखी थी कॉम्प्रोमाइज़ की शर्त-
कास्टिंग काउच पर प्राची ने बताया कि उनको किसी बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने उनको फिल्म में काम करने के लिए कम्प्रोमाइज़ करने की शर्त रख दी थी। प्राची ने इसके लिए साफ मना कर दिया। लेकिन डायरेक्टर बार बार प्राची को फोन करता और इस बात के लिए मनाने की कोशिश करता। आखिर में प्राची में साफ कह दिया कि उनको इस फिल्म में काम नहीं करना है।
आउटसाइडर होने पर उन्होंने कहा कि मैं इस इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के आई हूं। अपनी मेहनत के बलबूते ही मैंने अपनी पहचान बनाई है। मैं एक हंबल फैमिली से आती हूं और मेरे लिए यहां तक पहुंच पाना एक बहुत बड़ी बात है। हालांकि मेरी फैमिली भी हमेशा मेरे स्पेस की रिस्पेक्ट करती है। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक मेरी फैमिली ने मुझे कभी शादी के लिए नहीं कहा किया है लेकिन जब कोई मिस्टर परफेक्ट मेरी जिंदगी में आता है तो मैं ज़रुर शादी करुंगी।
बता दें कि प्राची देसाई रॉक ऑन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, तेरी मेरी कहानी, एक विलन, रॉकऑन 2 और कॉर्बन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा छोटे पर्दे की तरफ रुख करें तो प्राची देसाई कसम से, कसौटी जिंदगी के, झलक दिखला जा, सीआईडी और नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं। लंबे समय के बाद फिल्म ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट’ से उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है।