Site icon NamanBharat

“हेमा की जगह मैं होती तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती “, धर्मेन्द्र की दूसरी शादी पर जब छलका था उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर का दर्द

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं और इन दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं| धर्मेंद्र के निजी जीवन की बात करें तो इन्होंने अपने जीवन में अभी तक तो शादी रचाई है जिसमें से पहली शादी इन्होंने महज  19 साल की उम्र में ही साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ की थी और शादी के बाद धर्मेंद्र सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल के पिता बने थे|

वही जब धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम रखा तब उनका दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ गया और ऐसे में शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी रचाना चाहते थे और खबरों की माने तो हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देना चाहते थे परंतु प्रकाश कौर तलाक के लिए राजी नहीं हुई और ऐसे में हेमा मालिनी को अपनी जीवनसंगिनी बनाने के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म परिवर्तन किया और बिना अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए हेमा मालिनी के साथ दूसरा विवाह रचा लिया|

कहा जाता है कि प्रकाश कौर के तलाक के लिए राजी ना होने की वजह से ही धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी रचाई थी और खबरों के मुताबिक जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी की बात प्रकाश कौर को पता चली थी तब वह धर्मेंद्र से काफी ज्यादा खफा हो गई थी| आपको बता दें धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के शादी पर खुलकर बात की थी|

प्रकाश कौर ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान बड़ी ही बेबाकी से धर्मेंद्र के बारे में यह बात कही थी कि उनके पति धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति साबित ना हो सके परंतु वह एक बहुत अच्छे पिता जरूर है और प्रकाश कौर ने इस बात को भी एक्सेप्ट किया था कि धर्मेंद्र हर हाल में अपने बच्चों के लिए समय जरूर निकालते हैं और उनकी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं|

प्रकाश कौर ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी साफ किया था कि उनके मन में धर्मेंद्र की दूसरी शादी को लेकर हमेशा स टीस थी और वही प्रकाश कौर के बच्चे भी अपने पिता की दूसरी शादी से काफी नाराज हुए थे और यही वजह है कि आज भी सनी देओल और हेमा मालिनी के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं है| प्रकाश कौर ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उन्हें हेमा मालिनी से कोई भी शिकायत नहीं है परंतु यदि वह उनकी जगह पर होती तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती|

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भले ही अपने इंटरव्यू के दौरान शिकायती लहजे में हेमा मालिनी से नाराजगी जताई हो परंतु उन्होंने कभी भी मीडिया के सामने हेमा मालिनी को कुछ भी भला बुरा नहीं कहा है| आपको बता दें प्रकाश कौर के इस इंटरव्यू के बाद हेमा मालिनी से सहानुभूति जताते हुए यह भी कहा था कि,” मैं यह समझती हूं कि हेमा ने ऐसा किया लेकिन उन्हें भी दुनिया से बहुत कुछ सुनने को मिला है और एक महिला होने के नाते मैं हेमा मालिनी की भावनाओं को बखूबी समझ सकती हूँ “|

Exit mobile version