34 वर्ष पहले बेटे को जन्म देते ही चल बसी थी स्मिता पाटिल, अब राज बब्बर और प्रतीक ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट
इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियां काफी सक्रिय रहती हैं. आए दिन कोई न कोई अभिनेता या अभिनेत्री फैन्स संग अपने इमोशनस को शेयर करता ही रहता है. वहीँ बीते रविवार प्रतीक बब्बर ने अपनी माँ व दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल को 34वीं पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भेंट की. जी हाँ, आज से ठीक 34 साल पहले स्मिता पाटिल लाखों दिलो पर राज किया करती थी. स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर 1955 में हुए था. वह एक नारीवादी महिला थी और मुंबई के महिला केंद्र की सदस्या भी थी. उनकी शादी राज बब्बर के साथ हुई थी. शादी कुछ समय के बाद स्मिता ने एक पुत्र को जन्म देते ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीँ अब स्मिता पाटिल के बेटे ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें एक पोस्ट के ज़रिए इमोशनल श्रदधांजलि दी है.
स्प्रमिता पाटिल एक समय की बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं. महज़ 31 वर्ष की आयु में प्रसव संबंधी जटिलताओं के चलते उनके निधन हो गया था. रविवार को प्रतीक बब्बर ने आपनी माँ को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, “वह हमेशा से मेरे लिए एक रोल मॉडल रही है. आज 34 साल हो गए है मेरी मां को हमे शोड़कर गए लेकिन मैं आज भी उनकी शवि की कल्पना करता हूं, वह आज भी मेरे जेहन में जिंदा है. वह मेरे लिए एक आदर्श मां थी. मैं भी उनके जैसा बनना चाहता हूं… आप हमेशा मेरे साथ थी और आगे भी मेरे साथ ही रहेंगी मेरी प्यारी मां.”
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि प्रतीक बब्बर के इलावा उनके पिता यानि राज बब्बर ने भी आपनी वाइफ को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमे उन्होंने लिखा कि, “स्मिता सिर्फ 31 वर्ष की थी जब वह हम सब को छोड़ कर हमेशा के लिए चली गई. इतने कम वक्त में भी उसने हमारे दिल पर बहुत गहरी शाप शोड़ दी है. जिसके कारण हमे आज भी उसकी अनुपस्थिति विश्वास नहीं होता.”
View this post on Instagram
स्मिता पाटिल सिनेमा जगत के चमकते सितारों में से एक थी. स्मिता ने गुजराती, मलयालम, मराठी और कईं भाषाओं की फिल्मों में काम किया था. जिसके लिए साल 1985 में उनको पद्मश्री प्रुस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बता दें कि स्मिता पाटिल ने ‘नमक हराम’, ‘अर्थ’, ‘आखिर क्यों’, ‘अनोखा रिश्ता’ आदि जैसी अनेकों हिंदी फिल्मों में काम करके लाखों लोगों को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनाया था. आज बेशक वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में हमेशा उनके होने का एहसास दिलाती रही हैं.