आज लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण, जानें क्या क्या सावधानियां बरतनी है जरूरी
आज 27 जुलाई की रात सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, अपने बड़े बुजुर्गों से समय समय पर आप सुनते आये होंगें की चन्द्र ग्रहण के हिन्दू धर्म में क्या मायने हैं. चन्द्र ग्रहण के समय अधिकतर आप ने देखा होगा की ज्यादातर लोग अलग अलग तरह की सलह देते हैं की इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आज हम आपको आज के दिन लगने वाले चन्द्र ग्रहण के दौरान कुछ ख़ास सावधानियां बरतने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप भी ग्रहण के दौरान खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. तो आईये जानते हैं की चन्द्र ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
सबसे पहले आपको बता दें की आज लगने वाला चंद्रग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि ये ग्रहण इस सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण है. बता दें की आज 27 जुले की रात लगने वाला ये चंद्रग्रहण अफ्रीका, यूरोप, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया सहित पूरे भारत वर्ष में दिखायी देगा. आपको बता दें की आज लगने वाला ये ग्रहण करीबन तीन घंटे तक रहेगा. बता दें की ग्रहण के शुरुवात का समय आज रात 11 बजकर 54 मिनट पर है जो की सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसिद्द पंडित की माने तो आज लगने वाले चन्द्र ग्रहण का सूतक काल दिन में 2 बजकर 45मिनट से शुरू होने जा रहा है. यानी की इससे पहले ही आज सभी शुभ कार्यों को सम्पन्न कर लेने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा आपको बता दें की आज के दिन ही गुरु पूर्णिमा भी है इसलिए इससे जुड़े सभी काम और पुण्य इस सूतक काल से पहले ही कर लेने की सलाह दी जाती है.
ज्योतिष शास्त्रों की माने तो आज चंद्रग्रहण के बाद कोई भी धार्मिक और शारीरक परिश्रम का काम नहीं करना चाहिए. आपको बता दें की आज के दिन यदि आप घेरेलु कार्य या फिर मानसिक श्रम या शारीरक श्रम से जुड़ा कोई भी काम करते हैं तो इससे आपको आने वाले समय में बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए चंद्रग्रहण के दिन खासकरके घेरेलु महिलाओं को किसी भी तरह का काम करने और स्टूडेंट को मानसिक कार्य यानी की पढाई ना करने की सलाह दी जाती है. इसके आलवा बता दें की चंद्रग्रहण के समय किसी भी प्रकार के धर्मिक कार्य और पूजा पाठ भी नहीं करने की सलाह दी जाती है क्यूंकि ऐसा माना जाता है की इस दौरान बुरी शक्तियां सबसे ज्यादा प्रबल होती है.
बता दें की चंद्रग्रहण के वक़्त किसी को भोजन आदि भी गृह नहीं करना चाहिए,ज्योतिश्शास्त्रों की माने तो चंद्रग्रह वाले दिन सूतक समय के बाद किसी को भी भोजन ना तो खाना चाहिए और ना ही बनाना चहिये. इसके अलावा अपने घर के छत पर चंद्रग्रहन के दिन एक पतीले में पानी डालकर उसमे कुछ तुलसी की पट्टियां डालकर जरूर रखें इससे ग्रहण के दौरान विचरण करने वाली बुरी शक्तियां आपके घर से दूर रहती है और उसी पानी में समाजाती है. ग्रहण के बाद इस पानी को फेंख दें और पतीले को अच्छी तरह से गंगाजल से धुल लें.