प्रेग्नेंट सानिया मिर्ज़ा के लिए लोगो ने मांगी ऐसी दुआ कि वो गुस्से से हो गई लाल, जानिए क्या है माजरा
मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में बड़ा नाम हैं. 31 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा इन दिनों प्रेग्नेंसी के दौर से होकर गुज़र रही हैं. कुछ दिनों पहले जब वो एयरपोर्ट पर आई थी तो उनका बेबी बम्प भी नोटिस किया गया था. ऐसे में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. जब लोगो को पता चला कि सानिया मिर्जा गर्भवती हैं तो वो उनके लिए तरह तरह की दुआएं मांगने लगे. लेकिन कुछ लोगो ने सानिया के लिए एक ऐसी दुआ मांग ली जो उनको काफी नागवारा गुजरी. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
गौरतलब हैं कि सानिया मिर्ज़ा हमेशा सामजिक मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में जब वे यूएन वूमेन इंडिया के इवेंट ‘मुझे हक है’ में पहुंची तो वहां भी उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे समाज को बड़ी सिख मिल सकती हैं.
सानिया ने इस दौरान कहा कि “मैं जब 6 साल की थी तब से मैंने टेनिस खेलना स्टार्ट कर दिया था. ऐसे में जब मेरे माता पिता ने मुझे एक टेनिस प्लेयर बनाने का निर्णय लिया तो मेरे अंकल आंटी को ये बात हजम नहीं हुई. वे बोले ‘धूप में टेनिस खेल काली हो जाएगी तो शादी कौन करेगा?’ इसके बाद मेरे रिश्तेदारों ने भी काफी मजाक उड़ाया. वे कहते थे कि टेनिस खेल क्या आपकी बेटी मार्टिना हिंगिस बन जाएगी? लेकिन भाग्य की बात देखिए मैंने अपने तीनों ग्रैंड स्लैम मार्टिना हिंगिस के साथ ही जीते हैं. लोग जब भी मेरा मजाक उड़ाते थे तो मेरे पापा मेरे हीरो बनकर सामने आते थे. वे सभी के खिलाफ खड़े होकर जवाब देते थे. वे अक्सर कहते थे कि मुझे किसी की परवाह नहीं हैं. मैं तुम्हे एक अच्छा टेनिस प्लेयर बनाकर ही रहूँगा.”
सानिया ने मर्दों और महिलाओं को लेकर समाज में होने वाले भेदभाव पर भी अपनी राय रखी. सानिया ने कहा कि “जब भी लोगो को पता चलता हैं कि मेरा कोई भाई नहीं हैं और हम सिर्फ दो बहने हैं, तो ऐसे में लोग आज भी मुझे कहते हैं कि ‘क्या आपका भाई नहीं हैं? आप सिर्फ दो ही बहने हैं? अरे…’ मुझे ये सुन काफी बेकार लगता हैं. हमारी लाइफ में आज तक सब कुछ बढ़िया चल रहा हैं. ऐसे में हमें किसी भाई की जरूरत ही नहीं पड़ी.’ सानिया ने आगे कहा कि “महिला और पुरुष को लेकर ये सोच और असमानता हर जगह हैं. अब महिला खिलाडियों को ही ले लीजिए. उन्हें कभी भी पुरुष खिलाडियों के बराबर प्राइज मनी नहीं दी जाती हैं.”
लोगो ने मांगी प्रेग्नेंट सानिया के लिए बेटे की दुआ, तो सानिया ने दिया ये जवाब…
सानिया ने महिला और पुरुष को लेकर पिछड़ी सोच वाले मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “इन दिनों में गर्भवती हूँ. ऐसे में जब भी मैं लोगो से मिलती हूँ तो वो मेरे लिए बेटा होने की दुआ करते हैं. ऐसे में मैं इनसे कहती हैं कि आखिर बेटा ही क्यों? बेटी क्यों नहीं? आप प्लीज मेरे लिए बेटा होने की दुआ ना करे. बल्कि बेटी होने की दुआ करे.”
गौरतलब हैं कि सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. शादी के 8 साल बाद सानिया पहली बार प्रेग्नेंट हुई हैं