प्रीति जिंटा ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में किए दर्शन, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर सुनाई यात्रा की आपबीती
प्रीति जिंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। प्रीति जिंटा की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में होती है। उन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। भले ही प्रीति जिंटा काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं परंतु वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रीति जिंटा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिसके जरिए वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं।
प्रीति जिंटा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। अभिनेत्री जो भी पोस्ट शेयर करती हैं, वह देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। प्रीति जिंटा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं। इसकी तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं प्रीति जिंटा
दरअसल, प्रीति जिंटा ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो कोलाज पोस्ट साझा किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री प्रीति जिंटा को गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर परिसर के अंदर देखा जा सकता है। इस दौरान प्रीति जिंटा के लुक की बात करें, तो उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही थीं।
प्रीति जिंटा ने दुपट्टे से अपने सिर को ढका हुआ था और मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ था। प्रीति जिंटा ने जो क्लिप शेयर की है उसमें मंदिर, आसपास की दुकानों और एक तालाब की झलक भी देखने को मिल रही है। इस वीडियो कोलाज में प्रीति जिंटा को एक संत से गिफ्ट के तौर पर कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा जा सकता है।
प्रीति जिंटा ने मंदिर परिसर के अंदर कई सेल्फी भी खिंचवाई। प्रीति जिंटा के द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री ने वीडियो को शेयर करते हुए अपनी यात्रा की आपबीती भी सुनाई है। प्रीति जिंटा ने वीडियो के कैप्शन में यह लिखा है कि “गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था।”
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा ने आगे यह लिखा कि “भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी। लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा.. जब मैं वहां गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।” प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा कि “शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं। अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी जाता है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को मिस ना करें। आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं। जय मां कामाख्या – जय माता दी।”
साल 2016 में प्रीति जिंटा ने गुडइनफ से की शादी
वहीं अगर हम प्रीति जिंटा की निजी जिंदगी की बात करें तो प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी। शादी के बाद प्रीति जिंटा अपने पति के साथ यूएस में रहती हैं। प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ साल 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे, जिनके नाम जय और जिया है।