फिल्म साहो के कारण प्रभास व राजमौली के रिश्ते में आई खटास, सामने आई ये वजह
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता प्रभास का जलवा आजकल बॉलीवुड में भी कुछ कम नहीं है। जब से इन्होने बाहुबली फिल्म में काम किया तभी से इनकी लोकप्रियता में जबरदस्त तरीके से बढ़ोत्तरी हुई। जी हां जैसा कि आप जानते ही होंगे कि बाहुबली सीरिज के डायरेक्टर राजामौली और प्रभास की अच्छी खासी बॉन्डिंग बनी हुई थी। बाहुबली सीरीज के कारण ही ये दोनों देशभर में खूब नाम कमा रहे थें पर अफसोस की अब इस रिश्ते को किसी की नजर लग गई जी हां, दरअसल खबरें आ रही है कि प्रभास व राजमौली के रिश्तों में अब दरार आ चुकी है।
हाल ही में मीडिया से आई एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि प्रभास ने डायरेक्टर राजामौली को अपनी फिल्म साहो दिखाई थी और राजामौली ने निर्माताओं को यह सलाह दी थी कि उन्हें साहो की लम्बाई थोड़ी छोटी करनी चाहिए। वैसे तो राजामौली की सलाह को किसी ने नहीं माना और यही वजह है कि इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।
खबरें तो यह भी है कि अचानक से प्रभास ने बाहुबली सीरीज के बाद साहो जैसी एक्शन थ्रिलर करने का फैसला ले लिया क्योंकि वो अपनी अमरेन्द्र बाहुबली वाली इमेज से बाहर आना चाहते थे। प्रभास का कहना था कि बाहुबली की सफलता पूरी तरह से राजामौली की नहीं है बल्कि उसमें उनका भी कुछ हाथ है। इतना ही नहीं ‘साहो के लिए एक नए डायरेक्टर को साइन करने का कारण भी यही था कि प्रभास खुद के बल पर कुछ करना चाहते थें न कि वो राजमौली के कंधे को पकड़कर आगे बढ़ना चाहते थे। वो दिखाना चाहते थे कि वो केवल राजामौली की वजह से स्टार नहीं बने हैं। हालांकि प्रभास का यह प्रयास बेकार चला गया है और कहीं न कहीं उनके और राजामौली के रिश्ते में भी दरार आ गई है।
वैसे आपको बताते चलें कि साहो के प्रमोशन के दौरान प्रभास ने मीडिया को बताया है कि राजामौली के दिमाग में बाहुबली 3 की स्क्रिप्ट है, जिसको उन्होंने काफी समय पहले डिस्कस भी किया था। हालांकि वो इसे शुरु करेंगे या नहीं ? यह अभी तक उन्होने कंफर्म नहीं किया है। पर जो भी हो इन दोनों की जोड़ी को किसी न किसी की नजर अवश्य लग गई है, और अब अगर प्रभास इससे बचना चाहेगे या फिर अपने रिश्ते को दोबारा सही करना चाहेंगे तो वो बाहुबली 3 में अवश्य नजर आएंगे। लेकिन ये सिर्फ प्रभास के हाथ में हैं अब तो वक्त ही बताएगा कि प्रभास किस तरह से अपने रिश्ते व इमेज दोनों को दोबारा से पटरी पर लाते हैं।