हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को उजागर किया गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच “सिंह इज़ किंग” जैसी फिल्मों से निर्माता बने और “फोर्स” व “कमांडो” सीरीज की फिल्मों से चर्चित हुए निर्माता विपुल अमृत लाल शाह ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा की है।
विपुल शाह इस बार कुछ नया लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म कहानी देश के दक्षिण में स्थित आखिरी राज्य केरल का कनेक्शन आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ती है। मंगलवार को फिल्म का एक टीजर विपुल शाह ने रिलीज किया। प्रोड्यूसर विपुल शाह दिल दहला देने वाली एक और सच्ची कहानी पर “द केरल स्टोरी” पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
विपुल शाह ने फिल्म का जो एक टीजर जारी किया है उसके अनुसार केरल राज्य की हजारों बेटियां दिन ढले गायब होती रही हैं और यह सिलसिला पिछले 12 साल से चलता आ रहा है। इस एलान के साथ ही फिल्म का टीजर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
टीजर की शुरुआत 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन के एक कथित बयान से होती है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं “पॉपुलर फ्रंट केरल को एक इस्लामी राज्य बनाने के लिए प्रयत्नशील है। प्रतिबंधित संगठन एनडीएफ की तरह इनका ध्येय भी अगले 20 साल में केरल को मुस्लिम राज्य में परिवर्तन कर देना है।”
अमृता टीवी के सौजन्य से प्राप्त इस वीडियो क्लिप की तारीख 24 जुलाई 2010 बताई गई है। टीजर में यह बताया गया है कि बीते 10 साल में आईएसआईएस और दूसरे इस्लामिक युद्ध क्षेत्रों में हजारों लड़कियों की तस्करी हुई है। इसी के बाद पहली बार पर्दे पर फिल्म का नाम “द केरला स्टोरी” लिखकर आता है. फिल्म लिखने के लिए प्रयुक्त किए गए अक्षरों का आकार और प्रकार वैसा ही है जैसा फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का है।
आपको बता दें कि निर्माता विपुल अमृत लाल शाह इस फिल्म को सुदीप्तो सेन के साथ मिलकर इस फिल्म निर्माण कर रहे हैं। ऐसा दावा किया गया है कि यह फिल्म उन 32 हजार लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिनका बीते 10 साल से कोई पता नहीं लग सका है और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
वैसे तो “द केरला स्टोरी” की ज्यादा डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है परंतु ऐसा समझा जा रहा है कि यह फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” की तरह ही देश के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की कहानी को एक अलग नजरिए से देखने की कोशिश करेगी। अब इस ऐलान के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में विपुल अमृत लाल शाह ने अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ फिल्म “सनक’ का निर्माण किया था जिसे सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज “ह्यूमन” भी बनाई, जिसकी लोगों द्वारा खूब सराहना की गई। विपुल शाह की पत्नी शेफाली शाह ने इस वेब सीरीज में अभिनय किया था। वहीं बीते हफ्ते प्राइम वीडियो पर विपुल शाह की एक फिल्म “जलसा” रिलीज हुई थी।