मजेदार जोक्स : एक औरत : डॉक्टर साहब इनकी बीमारी जल्दी से ठीक करिए.. ये रोज रात में सोते वक्त नींद में..
जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है और इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
संता निर्मल बाबा के पास गया. संता – बाबा मेरे बीवी कब सुधरेगी बहुत मारती है
बाबा – बीवी को साथ लाये हो ? संता – नहीं अभी तो नहीं आया.
बाबा – लाओ गाल दिखाओ अपना. संता – क्यों ?
बाबा – उसके हाथ की लकीरें देखनी हैं.
पत्नी (सुबह) – उठो जी कब तक सोगे. पति – तो कमबख्त लात क्यों मारती है?
पत्नी – कल से तुम आँगन में सोना. पति – क्यों ?
पत्नी – कल मेरी सहेली आ रही है. बैडरूम में वो मेरे साथ सोएगी.
पति – ठीक है, जब मैं अपनी सहेली लाऊँ तो तू भी आँगन में सो जाइयो.
लड़के ने गुटखे का पैकिट फाड़ा. ऊपर मुँह करके गुटखा मुँह में डालने लगा अचानक गटर में गिर गया.
लड़की – वाह मजा आ गया. लड़का – बताऊँ अभी?
लड़की – सर्फ एक्सेल है ना, दाग अच्छे हैं.
लड़का – दाग अच्छे हैं तो मुँह पे इतनी क्रीम क्यों लगाती है?
संता बैंक में मैनेजर बन गया. अचानक बैंक में डाकू आ गए.
डाकू (संता से) – पैंट उतार. संता – मारना मत उतारता हूँ. डाकू – अब हाथ उठा.
संता ने डाकू में 4 थप्पड़ जड़ दिए. डाकू – अबे साले मार क्यों रहा है ?
संता (डरते हुए)- भाई आपने ही तो बोला – “हाथ उठा”.
फिल्म में शाहरुख़ काजोल को प्यार कर रहा था.
पत्नी – देखो जी शाहरुख़ काजोल को कितना प्यार कर रहा है.
पति – तो मैं क्या करूँ ? पत्नी – तुम तो ऐसे प्यार नहीं करते.
पति – उसको प्यार करने का 50 लाख मिलता है. तू 10 हजार दे. उससे अच्छा करूँगा.
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- नाकाम इश्क़” और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया: नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है,
पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,रास्ते से ब्रेड लाने,
और दाल में नमक ज़्यादा/कम , संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है!
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की – ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश
बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।
पापा – बेटा, आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
पप्पू – उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेविस्टिक दे दिया।
पापा – जुग-जुग जिओ मेरे लाल, ऐसा बेटा भगवान हर किसी को दे।
दोस्त – ये नया मोबाइल कब लिया?
गप्पू – लिया नहीं गर्लफ्रेंड का उठाया है।दोस्त – क्यों?
पप्पू – वो पगली रोज-रोज कहती थी कि तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठाते?
बस आज मिला, तो
उठा लिया।