मजेदार जोक्स : पत्नी रात में रोमांटिक मूड में अपने पति से कहती है ,बताओ वो क्या चीज है जिसे तुम रोज देखते हो पर तोड़ नहीं सकते
जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पति रोज रात को सोने से पहले शुगर का डिब्बा देखता और फिर सो जाता..
पत्नी से रहा नहीं गया, एक दिन उसने पूछ ही लिया…
क्यूं जी, ये रोज आप शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो…?
पति : डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो..
आज का ज्ञान..
पढ़ाई और जिम हमेशा ‘कल’ से शुरू होते हैं…और…
सिगरेट और शराब भी ‘कल से ही’ छोड़ी जाती है।
और इतना तो पता ही होगा कि ‘कल’ तो कभी आता नहीं है..!!!
मास्टर जी – बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली पीढ़ी ,बाघ और शेर नहीं देख पाएगी!
पप्पू – अरे सर! तो हम क्या करें…?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं,
पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!
लड़की- मम्मी पानी दे दो,मम्मी- खुद से ले ले ..लड़की- दे दो ना मम्मी
मम्मी- फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा
लड़की- जब थप्पड़ मारने आओगी, तो…
पानी ले आना मम्मी बेहोश होते-होते बची…
संता (बंता से)- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता- क्या बात कर रहा है, सच में..बंता- और नहीं तो क्या।
संता: फिर क्या बोली?
बंता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी
पत्नी- पूजा किया कीजिये
पति- क्यों?
पत्नी- बलाएं टल जाती हैं।
पति- तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी, तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले पड़ गयी।
पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा…!
गप्पू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
पप्पू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
गप्पू- वाह भाई, क्या बात हुई?
पप्पू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…!
पप्पू- वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है.
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा.
तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ
करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है. राजू- फिर?
पप्पू- अब उन्हें ये कौन बताए कि मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था
बाप- दो साल बाद वापस घर क्यों आया?
बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर
ही घर वापस आऊंगा
बाप- क्या बना?
बेटा- बाप!दे जूते…दे जूते
अध्यापक (छात्र से)- तुम निम्नांकित वाक्य में रिक्त स्थान भरो
“100 चूहे खाकर बिल्ली…..को चली”
छात्र- इसका सही जवाब है, “100 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली”
अध्यापक- नालायक, मजाक करता है…निकल जा मेरी क्लास से
छात्र- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.
यह तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना 100 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या
उसका बाप भी नहीं चल सकता!!
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी.
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है
कि “flat 70% off” दुकानदार कोमा में है