आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
सहेली – वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत – हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत – अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं
ही तो जीतती हूं।
बेटा – पापा भूकंप आया।
पापा – अरे कहां आया?
बेटा – हमारे घर पूरा बेड हिला गया।
पापा – कितनी तीव्रता का था?बेटा – 5.3 का।
पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से
ज्यादा नंबर लाने लगा है।
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की के पिता – मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी
एक मूर्ख इंसान के साथ बिताए।
पप्पू – बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं।
संता – इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
बंता – जानते हो कल रात की आंधी में एक
टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
संता – तो इसमें क्या हुआ?
बंता – सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी
का इंतजार करूं…
पप्पू – तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है।
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है?
पप्पू – नहीं…
भिखारी – फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह
बुरा काम है।
एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली…
लड़की- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की- धारा
बिहारी वकील- कौन सी धारा 144 या 145 लड़की ने तुरंत फोन काट दिया…
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये ,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है
डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।
बच्चा- मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर अपनी पड़ोसन आंटी उड़ती क्यों नहीं?
मम्मी- उस बंदरिया को परी किसने कहा?
बच्चा- डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे ।
मम्मी- तो फिर बेटा आज उड़ेगी वो आंटी और साथ में तुम्हारे पापा भी।
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बाला…
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।
राजू- पिता जी आपने मां में ऐसा क्या देखा जो विवाह कर लिया?
पापा- तुम्हारी मां के गाल का छोटा सा तिल
राजू- अच्छा! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली आपने
पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा – आपने पहचाना मुझे…?
लड़की – नहीं, आप कौन हो…?
पप्पू – मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था…!
पप्पू- तुम चाय पीने के लिए किस
हद तक जा सकते हो?
गप्पू- एक बार तो लड़की तक
देखने चला गया था…
टीचर – बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला – और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।