जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को
पिंटू : डांक्टर साहब, कई दिनों से
मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है…
डांक्टर : सिटी स्कैन कराना पड़ेगा?
पिंटू : सिर्फ मेरी बीमारी के लिए पूरे
शहर का स्कैन किसलिए डांक्टर साहब…?
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!
मैडम, बच्चे से:: तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????
बच्चा- मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन.
अगर कोई दोस्त आपका दुःख सुनकर उठ कर चला जाए..
तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए..
हो सकता है वो
डिस्पोजल ग्लास और बोतल लाने गया हो..
एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या
टीचर – उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े।
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के
अविवाहित होने और दूसरे वाक्य से
उसके विवाहित होने का पता चलता है।
लड़की के बाप ने लड़के से पूछा, अकल बड़ी की भैंस?
लड़के ने बहुत देर सोचा और जवाब दिया,
तुमने मुझे पागल समझा है।
Date of Birth तो बताया नहीं।
पत्नी – आज कुछ हेवीपन फील कर रही हूं।
पति – हेवीपन माने?
पत्नी – भारीनेस…
पप्पू – यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
राजू – भगवान बनाता है।
पप्पू – ओ तेरी की! मैं तो दर्जी को
दे आया।
टीचर – मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
छात्र – पत्नी को मायके जाने से रोकना।
मास्टर जी समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी
इसे कैसे हुई?
मरीज – मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं।
डॉक्टर – बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे।
पप्पू क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके
देखा करता था, एक दिन पप्पू बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I love you बोलूं, तो
तुमको कैसा लगेगा?
पप्पू – जानम, मैं तो खुशी से मर जाऊंगा,
लड़की नजर घुमा के बोली – जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी।
दो सहेलियां आपस में बात कर रही थीं…
महिला – पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे।
सहेली – और अब?
महिला – अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं।
बड़ा पोता- दादी आप कहां कहां घूमी हैं…
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी…
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान…
दे थप्पड़….दे थप्पड़….दे थप्पड़