जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है और ये जोक्स इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे है और काफी फनी भी है और हम उम्मीद करते है की इस जोक्स को पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
संता- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी ?
बंता-क्या बताऊँ यार सरकारी कार्यालय में काम करते-करते मेरा भी ना दिमाग खराब हो गया है।
संता-लेकिन हुआ क्या ?
बंता-यार कल अपनी गर्लफ्रैंड को लव-लेटर लिखा और प्रतिलिपि
सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्नी को भी भेज दी। ?
चाहे कितने भी सुविचार भेजो…
पर मनुष्य PHONE कि LOW BATTERY के सीवाय…
कोई भी बात SERIOUSLY लेता ही नहीं हैं…?
आज के बच्चों को क्या पता की संघर्ष क्या है ।
हमने वो टाइम भी देखा है।
जब मोबाइल में S लिखने के लिए ।
7 को चार बार दबाना पड़ता था ।
ब्वॉयफ्रैंड:तुम्हारे घर गया था,मुझे नहीं लगता हमारी शादी होगी.
गर्लफ्रेंड:क्यों,मेरे पापा से मिले क्या?
ब्वॉयफ्रैंड:नहीं,तुम्हारी बहन से
मैं हिन्दी व्याकरण के सन्धि-विच्छेद को लेकर
बड़े ही कशमकश में हूँ ….
आप ही बतायें “विवाह”
में “वाह” छिपी है या “आह”
पत्नी: ये RAGGING किसे कहते हैं?
पति: ये जो तुम हर MARRIAGE ANNIVERSARY,
करवाचौथ और BIRTHDAY पर जबरदस्ती GIFT माँगती हो ना.
उसे अंग्रेजी में #RAGGING कहते हैं..
आज कल के कलयुगी बच्चे
टीचर : – कल तु स्कूल क्यू नही आया था…??
बच्चा : – जो जो कल आये थे, उनकी क्या सरकारी नौकरी लगवा दी आप ने.
मजा तो उस दिन आयेगा जब
आधार कार्ड भी FACEBOOK से लिंक हो जायेगा
तब लोगों को पता चलेगा कि- जिस अंजली वर्मा से वे रात-दिन चैटिंग करते थे
असल में वो तो टीकाराम साहू है ।
पत्नी को ‘सी. डी. प्लेयर’ ना समझें,
जो हमारी पसंद के अनुसार चले।
बल्कि इसे एक ‘रेडियो’
मानें और इसमें जो भी आए,
उसी का पूरा आनन्द लें।
दरवाजा खोलते ही…
लड़की: परसों मेरी शादी है.. अब क्यों आये हो
मेरी जिंदगी में वापिस ???
.लड़का— पानी के कैंपर कहाँ रखने हैं??
काम धंधा भी छोड़ दें क्या?
बाप :- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यो जा रहा है. ? ?
बेटा :- पापा वो टाटा स्काई सैट कर रहा था…..?
बाप :- हुई सैट .? ?बेटा :- नही हुई अभी तक तो, टाईम लगेगा … ?
बाप :- साले शेवीगं करवा,ओर हैडसम बन,
हो जायेगी सैट..???बाप आखिर बाप होता है
संता: “मुझे लोन चाहिये।”
बैंक अधिकारी: “बैंक में खाता है?”
संता: “अभी तो घर पे ही खाता हूँ।
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूँगा।”
पति अपनी पत्नी से : बताओ ‘हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा’
का मतलब क्या होता हैं..??”
पत्नी : “जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है। “
पिता (बेटे से)- देखो बेटा जुआ एक ऐसी आदत है,
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे…!
बेटा- बस पिताजी मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोडकर खेला करूँगा..!