बड़ी ख़बर: लोकप्रिय गेम PUBG भारत में बैन, 117 अन्य एप्स पर भी लगी रोक
नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के चलते भारतीय सरकार ने अब एक बड़ा फैसला ले लिया है. हाल ही में टिकटॉक समेत 59 एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था. वहीँ अब एक बार फिर से सरकार ने सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए PUBG समेत 118 अन्य एप्लीकेशनस को बैन कर दिया है. हालाँकि काफी समय से PUBG को बैन करने के लगातार खबरें सामने आ रही थी लेकिन इस पर प्रतिबंध यह कह कर रोक दिया गया था कि यह चीनी नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया की एप है. परन्तु अब सरकार ने नए आदेशों अनुसार इस गेम पर भी भारत में पूरी तरह से रोक लगा दी है.
इससे पहले जून महीने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र, लाइक एप जैसे बड़े एंड्राइड सॉफ्टवेर को भारत में बैन किया था. वहीँ अब एकसाथ 118 एप पर रोक लगाने से बहुत लोगों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि भारत में PUBG गेम को भारी मात्रा में खेला जा रहा था. बच्चे ही नही बल्कि बड़े बूढ़े भी इस गेम के दीवाने रहे हैं. ऐसे में इस गेम पर प्रतिबंध लगना जहाँ एक तरफ चीन के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है, वहीँ भारतियों के मनोरंजन का साधन भी उनसे छिन गया है. हालाँकि कुछ लोग इस फैसले का विरोध भी प्रकट कर रहे हैं.
सरकार का दावा है कि यह सभी ईपीएस देश की सुरक्षा के लिए एक खतरा बन कर उभरे हैं. इससे देश की सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता था. ऐसे में इन एप्स पर रोक लगाना जरूरी था. अब नए दिशा निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित एप्स को बैन किया जा रहा है:-
- APUS Launcher Pro- Theme, Live Wallpapers
- Smart APUS Launcher -Theme Call Show, Wallpaper,
- HideApps APUS Security -Antivirus, Phone security,
- Cleaner APUS Turbo Cleaner 2020- Junk Cleaner,
- Anti-Virus APUS Flashlight-Free & Bright
- Cut Cut – Cut Out & Photo Background Editor
- Baidu Baidu Express Edition
- FaceU – Inspire your Beauty
- ShareSave by Xiaomi: Latest gadgets, amazing deals
- CamCard – Business Card Reader
- CamCard Business
- CamCard for Salesforce
- CamOCR
- InNote
- VooV Meeting – Tencent Video Conferencing
- Super Clean – Master of Cleaner, Phone Booster
- WeChat reading Government
- WeChat Small
- Q brush Tencent Weiyun Pitu
- WeChat Work
उपरोक्त ईपीएस के इलावा अन्य कईं ईपीएस अब भारत में जल्द ही बैन किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि टिकटॉक की तरह यह सभी एप्स देश में खुलने बंद हो जाएंगे. ऐसे में अब देखना यह होगा कि इन एप्स का बैन होना चीन के लिए कितने नकसान का कारण बनता है.