पहले अजगर ने निगल लिया जिंदा बंदर, उसके बाद जो हुआ उसने मचा दी आस-पड़ोस में भगदड़
साँपों को दुनियाभर में सबसे खतरनाक जीव माना जाता है हालाँकि हर सांप खतरनाक नहीं होता है बल्कि केव्क्ल कुछ ही प्रजातियां ऐसी हैं जो मनुष्य के लिए डरावनी हो सकती बाकी अन्य केवल कीट- पतंगे खा कर ही जीते हैं. हालाँकि साँपों में अजगर सांप का ज़िक्र किया जाए तो यह किस्म हर किसी के लिए खतरे की घंटी ही है. एक अजगर सांप दिखने में जितना बड़ा होता है उतना ही डेंजरस भी हो सकता है यहां तक कि इनकी इतनी क्षमता है कि एक बच्चे तक को निगल सकते हैं. वहीँ गुजरात से हाल ही में एक ऐसी अजब- गज़ब घटना सामने आई है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल यहाँ के वडोदरा शहर की किसी झील के किनारे 11 फीट लम्बा अजगर पाया गया था जिसने एक जिंदा बंदर को देखते ही देखते पूरा निगल लिया. हालाँकि शुरू में सब ठीक रहा लेकिन बाद में वह अजगर खुद मुसीबत के लपेटे में फंसता हुआ नज़र आया क्यूंकि वह बंदर को हज़म नहीं कर सका था.
बता दें कि इस अजगर ने जिस बंदर को निगलने की कोशिश की वह उसके अंदर जाकर कहीं फंस गया जिसके चलते अजगर की जान पर बन आई और आस- पास के लोगों में अफरा- तफरी मच गई. इसकी जानकारी जब वन विभाग तक पहुंचाई गई तो उन्होंने तुरंत वहां पर पहुँच कर अजगर को रेस्क्यू कर लिया. वन्य जीव बचाव अधिकारी रावल ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, “हालाँकि इस काम में थोड़ी मेहनत जरुर अधिक लगी थी लेकिन आख़िरकार हम अजगर को पकड़ने में कामयाब साबित हुए थे. इसके बाद हम उसे करोलिबाग में मौजूद बचाव केंद्र में ले आये थे यहाँ पर अजगर ने उस बंद को बाहर उगल दिया था क्यूंकि वह बंदर उसे पच नहीं सका था.”
रावल के अनुसार अब अजगर को पशु चिकित्सकों के द्वारा स्वस्थ बताने के बाद ही जंगल में छोड़ा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार अभी अजगर पूरी तरह से ठीक नहीं है इसलिए उसे विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जा रहा है.
वडोदरा के निकट वसना- कोटारिया के पास से निकलने वाली छोटी नदी के पास रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार यह घटना 7 अगस्त की है जहाँ उन्होंने एक अजगर को बुरी तरह से जान बचाने के चक्कर में देखा था और इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत करेलीबाग वन अधिकारीयों को दे दी थी. वहीँ अब वन अधिकारी लगातार इस अजगर पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं.
रावल ने आगे बताया कि जब विशेषज्ञ इस अजगर को पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर देंगे तो इसे जंगल में वापिस छोड़ दिया जायेगा. लेकिन फ़िलहाल अजगर पर हमारी टीम नज़र गडाए हुए हैं हालाँकि बंदर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.” बता दें कि मामले के सामने आने के बाद से ही इस अजगर की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल होती देखने को मिल रही हैं. हर कोई इसको देख कर हैरत में पड़ रहा है और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.