अजगर ने पहले निगल लिया जिंदा बकरा फिर हुआ बेसुध, देखें ये वायरल विडियो
दुनिया में सांप का डर इंसानों में सबसे अधिक देखने को मिलता है. हालाँकि हमारे भारत देश में केवल 10 किस्म के ही सांप ऐसे हैं जो ज़हरीले होते हैं. लेकिन उनकी दिल में दहशत ही इतनी हो जाती है कि इंसान भले ही सांप के डसने से ना मरे लेकिन डर और हार्ट अटैक से आवश्य ही प्राण त्याग देता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी सच्ची घटना बता रहे हैं, जिसे जान कर आपके पैरों तले से ज़मीन खिसक जाएगी. अगर यकीन नहीं होता तो खुद ही पढ़ लीजिये इस पूरे मामले को.
बता दें कि पाइथन उर्फ़ अजगर एक सबसे बड़ा एवं ज़हरीला सांप माना गया है. बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों में भी हम अजगर का कहर देखते आए हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बेसुध अजगर को देखा है? दरअसल, हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां यूपी में एक अजगर देखा गया था. ख़ास बात यह है कि यह अजगर शायद पिछले काफी समय से भूखा था इसलिए अपनी भूख शांत करने के लिए जिंदा बकरा ही पूरा निगल लिया.
हालाँकि बकरा निगलने तक तो ठीक था लेकिन बाद में अजगर के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, अजगर उस बकरे को पचा नहीं पाया उअर वह बकरा उसके पेट में नही कहीं फंस गया जिसके बाद उसका पेट बुरी तरह से फूल गया. दरअसल, इस अजगर ने जिंदा बकरे को खा लिया था इसलिए वह हिलने-जुलने में असमर्थ महसूस कर रहा था. ऐसे में सड़क पर वह बजूरी तरह से बेबस लेटा था और काफी घबराया हुआ था. उसके मुंह से खून भी बाहर निकल रहा था. ऐसे में जब लोगों ने उस न्बिल्खते अजगर को देखा तो सबकी आँखें फटी की फटी रह गई.
Forest officers rescue python in UP’s Rampur pic.twitter.com/lZ2hq5cGSg
— The Times Of India (@timesofindia) September 28, 2020
आस पास के लोगों को जब मामले की भनक लगी तो वहां भीड़ इक्कठी होना शुरू हो गई. हर कोई इस अजगर की हालत देख कर काफी हैरान था. वहीँ कुछ लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग तक पहुंचवा दी. जिसके बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुँच गई. काफी मेहनत के बाद टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू किया और अपने साथ ले जा कर उसे जंगल में वापिस छोड़ दिया. बता दें की जंगल तक पहुँचाने से पहले उस अजगर का पूरी तरह से उपचार किया गया था. जानकारी के अनुसार यह एक मादा अजगर थी जिसकी लंबाई कम से कम 12 फीट थी. वहीँ वन अधिकारीयों का इस मामले में कहना है कि एक अजगर की रामपुर जिले के गाँव से खबर मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुँच गई थी और उचित उपचार के बाद उस मादा अजगर को वापिस जंगल में छोड़ दिया गया है.