पिता और बेटे का रिश्ता अनमोल होता है। दोनों ही एक दूसरे की पहचान होते हैं। पिता हमेशा अपने बेटे की खुशियों में अपनी खुशी तलाशता है और बेटा अपने पिता में दोस्त और एक आदर्श को देखता है। दुनिया में एक पिता ही एक ऐसा इंसान होता है, जो चाहता है कि उनका बेटा उनसे भी ज्यादा कामयाब हो। ऐसा ही रिश्ता आर माधवन और उनके बेटे के बीच देखने को मिलता है। अपने बच्चे की कामयाबी को देख उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके स्टार किड्स भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि स्टार किड्स अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर ही चलते हैं और एक्टिंग में ज्यादातर किड्स अपना करियर बनाने का फैसला करते हैं। ऐसे में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके अभिनेता आर माधवन के बेटे ने इंडस्ट्री में नहीं बल्कि इससे दूर स्विमिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है।
आर माधवन के बेटे स्विमिंग के क्षेत्र में अपने पिता का खूब नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें फिल्म “रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट” को मिल रही वाहवाही से इन दिनों अभिनेता आर माधवन काफी खुश हैं। इसी बीच उनके बेटे वेदांत माधवन ने अपने पिता को एक और बड़ी खुशखबरी दी है। पिता आर माधवन और देश का नाम रोशन करते हुए वेदांत माधवन ने स्विमिंग में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी वजह से एक्टर काफी खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं।
आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसके बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस संग यह खुशखबरी साझा की है।
वेदांत माधवन ने किया कमाल
अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जो उनके तैराक बेटे वेदांत माधवन का है। उन्होंने हाल ही में 48वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा है। बेटे की इस उपलब्धि से अभिनेता बहुत खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने लोगों को यह जानकारी दी है।
Never say never . ???❤️❤️?? National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️??@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि वेदांत तैरते हुए दिख रहे हैं, तभी कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लगभग 16 मिनट में उन्होंने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आर माधवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “कभी न मत कहो… 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड टूटा।”
फैंस दे रहे शुभकामनाएं
आर माधवन के पोस्ट पर फैंस वेदांत को बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कहा “धन्य हैं वे माता-पिता, जिन्हें इस दुनिया में अपने बच्चों के कारण पहचाना जाता है.. आप उनमें से एक हैं सर।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए यह कहा कि “आप दोनों को बधाई। एक पिता के रूप में आपको बेटे की उपलब्धि पर बहुत गर्व होना चाहिए, और एक बेटे के रूप में वेदांत ने अपने पिता को गौरवान्वित किया, और सामूहिक रूप से आप दोनों ने भारत को गौरवान्वित किया।” इसी प्रकार से लगातार उनके पोस्ट पर फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में स्वर्ण पदक जीता था
आपको बता दें कि आर माधवन के बेटे वेदांत ने अप्रैल में कोपेनहेगन में डेनिश ओपन पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता था। गोल्ड मेडल जीतने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने माधवन की जमकर तारीफ की थी। प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत उन सेलेब्स में शामिल थीं। वेदांत के पदक जीतने की एक क्लिप शेयर करते हुए माधवन ने तब भी अपनी जाहिर खुशी जाहिर की थी।
अगर हम आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनकी फिल्म रॉकेट्री रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह वैज्ञानिक नांबी नारायण का किरदार निभाते हुए दिखें हैं।