बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन हुए 51 साल के ,बेहद ही सादगी भरा जीवन जीता है इनका परिवार ,देखें तस्वीरे
बॉलीवुड के कुछ लीक से हटकर काम करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेताओं में शामिल आर माधवन की उम्र आज 51 साल हो चुकी है| हालाँकि 1 जून, 1970 को जमशेदपुर में जन्मे आर माधवन की फैन फालोविंग आज भी काफी अधिक है रपने करियर में ये आज भी काफी सक्रीय है| जानकारी के लिए बता दें के इनका पूरा नाम रंगनाथ माधवन पर अधिकतर इन्हें पूरा नाम इस्तेमाल करते नही देखाजाता है| बता दें के आर माधवन अपने रोल्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं जिस वजह से इन्हें एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में भी पहचान हासिल है|
एक एक्टर होने के साथ साथ माधवन इंडस्ट्री में बतौर राइटर, डायरेक्टर और होस्ट भी काफी नाम कमा चुके हैं| इसीलिए आज इनके चाहने वालों की संख्या भी काफी अधिक है|
बता दें के इन्हें इनके जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर लाखों की गिनती में फैन्स बधाइयां देते नजर आ रहे हैं और खासतौर पर सोशल मीडिया पर इनके फैन्स इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है| हालाँकि माधवन नें जन्मदिन को लेकर कहा है के वो किसी भी धूमधाम से दूर शांतिपूर्ण तरीके से अपना जन्मदिन मनाने वाले है|
आज एक एक्टर के रूप में काफी कामयाबी हासिल कर चुके आर माधवन के बारे में यह बात कम लोगों को ही पता है के इनका सपना असल में एक आर्मी ऑफिसर बनने का था| वहीँ अगर फॅमिली की कहें तो इनके पिता टाटा स्टील कम्पनी में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव की पोस्ट पर थे| वहीँ इनकी माँ सरोज भी बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट पर थीं।
अपनी हमसफर के रूप में आर माधवन नें सरिता बिर्जे को चुना है और इसके साथ शादी कर ये एक हैप्पी मैरीड लाइफ एन्जॉय र रहे है| बता दें के इन दोनों की पहली बार मुलाकात कोल्हापुर में हुई थी जहाँ माधवन की पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास का हिस्सा बनी थी| बता दें के उन दिनों माधवन उनके मेंटर हुआ करते थे और जब एयर होस्टेस के लिए सरिता सेलेक्ट हो गयी तो उन्होंने माधवन का शुक्रियादा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया था और उसी के बाद से इन दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ था|
इन दोनों की शादी साल 1999 में हुई थी और इससे पहले इन दोनों नें एक दुसरे को तकरीबन 8 सालों तक डेट किया था| आज की कहें तो अपने माँ-पापा, पत्नी और बेटे के साथ माधवन मुंबई के अपने शानदार बंगले में रहते हैं|
वहीँ अगर बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो हम आपको बता दें के इन्होने साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के जरिये फिल्म जगत में डेब्यू किया था जिसके बाद से पूरे 20 सालों से ये फिल्म जगत में सक्रीय रहे हैं|
बता दें के आर माधवन बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ तमिल और तेलुगु सिनेमा की फिल्मों के भी अहम योगदान निभाया है| और इसके अलावा माधवन अमेजन प्राइम जैसे मशहूर प्लेटफार्म की टॉप वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं| बता दें के ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर अपनी ‘ब्रीथ’ नाम की वेब सीरीज से इन्होने काफी लोकप्रियता हासिल की थी|