कभी मामूली डांसर बन कर की थी करियर की शुरुआत, आज अपने बलबूते पर करोड़ों कमा रहे हैं राघव जुयाल
देवभूमी उत्तराखंड राज्य के एक साधारण लड़के राघव जुयाल ने मनोरंजन जगत में अपनी खास जगह बनाई है जो कि भारत में कई युवाओं के लिए आज भी किसी सपने जैसा है. राघव ने एबीसीडी, स्ट्रीट डांसर और कई अन्य फिल्मों में काम किया है. न केवल देश में बल्कि बाहर भी उनको लोग पसंद करते है. उनका अभिनय और स्लो मोशन लिरीकल की उनकी खास स्टाइल को लोगों को खूब पसंद आया. इसमें कोई शक नहीं है कि वह अच्छे डांसर है, वह अपनी कॉमिक टाइमिंग और एंकरिंग स्किल के लिए भी मशहूर है, वर्तमान में वह सोनी पर सुपर डांसर में काम कर रहे है.
वहीं राघव कोविड लॉकडाउन के समय अपने घर में थे और सामाजिक सभा कर रहे हैं. वह लोगों की सहायता कर रहे हैं. उन्होंने ऑक्सीजन मशीन जैसे चिकित्सा यंत्र भी अवेलेबल कराए. उनके नाम पर हिन्दी सिनेमा की कई फिल्में बाकी हैं और उन्होंने अपने डांसिंग कौशल से नाम और शोहरत भी कमाई हैं.
आपको बता दें कि ऐसी जगह जहां हर दूसरी अभिनेता फिल्म में रोल पाने के लिए भारी-भरकम बॉडी बनाते है, वहीं दूसरी ओर राघव की बॉडी एथलेटिक है. उन्होंने अपने लिए बहुत कुछ किया और उन्होंने हमें दिखा दिया कि फिल्म जगत में अच्छी बॉडी का होना जरूरी नहीं. उन्होंने इंडस्ट्री और देश का दिल जीता है उनका अभिनय, उनकी कॉमिक टाइमिंग और उनकी हाजिर जवाबी को लोग खूब भाती हैं.
दरअसल वह डांस इंडिया डांस शो में एक कंटेस्टेंट और उत्तराखंड से पहले व्यक्ति थे. यहीं से शो के जजों की नजर उन पर आई है और बाद में उन्हें वरुण धवन के साथ प्रभु देवा एबीसीडी 2 की फिल्मों में काम मिला है. उन्होंने इस जगह तक पहुंचने के लिए जीवन में काफी मेहनत की. उनकी एक्टिंग का मुख्य स्रोत उनका टैलेंट है. उन्होंने अपने डांस के जरिए से बहुत कुछ कमाया और अब वह एक एक्टर भी हैं और सुपर डांसर में एक एंकर के रूप में काम कर रहे हैं, जिसे शिल्पा शेट्टी और डांस इंडिया डांस की जज रही गीता मां जज करती है. उन्होंने कई विज्ञापन में भी काम किया है.
गौरतलब है कि राघव एक अच्छे आदमी हैं, उनमें प्रतिभा भरी हुई है. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते है. चलिए आज आपको बता दें कि राघव जुयाल के पास इस समय कितनी प्राॅपर्टी है. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार तो राघव जुयाल के पास लगभग 1.8 करोड़ की कुल प्राॅपर्टी है, राघव काफी सिम्पल जीवन जीने में यकीन रखते है. भले ही उनकी प्रोपर्टी कम है, पर वह कभी किसी कि सहायता करने मे पीछे नही हटते. उनके पिता देेेेहरादून मे वकील है.”