‘चेज़ मास्टर’ राहुल तेवतिया के पास है बेशुमार धन-दौलत, जानिए कितनी संपत्ति के हैं ये मालिक
राहुल तेवतिया क्रिकेट के खेल आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए नजर आए. दरअसल बीते कुछ समय पहले ही इस प्लेयर ने अपने टीम को 2 गेंदों पर 2 छक्के मारकर एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दिया जाए कि बीते कुछ समय पहले ही गुजरात और पंजाब की टीमों के बीच आईपीएल मैच हुआ था जिसमें पंजाब ने 89 रन का लक्ष्य बनाया था और गुजरात को जवाब में 90 रन बनाने थे. ऐसे में 2 गेंदों पर लास्ट ओवर में 12 रन चाहिए थे. पंजाब की तरफ से ओडियन स्मिथ गेंदबाजी कर रहे थे. गौरतलब है कि इस मैच में राहुल तेवतिया ने 2 गेंदों पर 12 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
राहुल तेवतिया के बारे में अगर आप सभी लोगों को वह जानकारी दें तो यह प्लेयर 2020 में सुर्खियों का हिस्सा बने थे. तब यह दमदार बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उस समय इस खिलाड़ी ने तेजतर्रार गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़े थे. आप सभी लोगों को बताते चलें कि इस खिलाड़ी ने इसके अलावा भी कई दमदार पारियां खेली है. आज अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आप सभी लोगों को राहुल की संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि 2018 में राहुल तेवतिया को खरीदने के लिए आईपीएल की टीमों में होड़ मची हुई थी. तब इस दमदार बल्लेबाज की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी. लेकिन कुछ ही समय में इसकी कीमत बढ़कर ढाई करोड रुपए तक पहुंच गई. किंग्स इलेवन पंजाब ने किस प्लेयर को खरीदने के लिए अपना पूरा जोर लगा कर 3 करोड रुपए की बोली लगाई थी. लेकिन आखिरकार दिल्ली डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को अपने टीम में कर लिया. आपको बता दें कि 2018 के सीजन के बाद राजस्थान रॉयल ने खिलाड़ी को अपनी टीम में ट्रेनिंग के रूप में जगह दी थी.
जिसके बाद यह दमदार खिलाड़ी 2020 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे. जिसके बाद साल 2022 में मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 9 करोड रुपए में इस प्लेयर को अपनी टीम में कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि राहुल तेवतिया कुल 26 करोड की संपत्ति के मालिक है. गौरतलब है कि इन दिनों इस प्लेयर की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट ही है हालांकि राहुल विज्ञापनों के जरिए से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. राहुल के पास अपना आलीशान घर होने के साथ-साथ कई लग्जरीज कार्य भी मौजूद है और अब यह प्लेयर अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों की धड़कन बन चुके हैं. गुजरात को 2 गेंदों पर ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद तो इन्होंने अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. आज यह दमदार बैट्समैन किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है.