हर कोई कोरोना के बाद अपने घर से बाहर घूमने की चाह में है. लोग वैक्सीन लेने के बाद अपनी यात्रा की तैयारी कर रहे है. मगर भारतीय रेल में हाल ही कई बदलाव हुए है. ऐसे में अगर आप भी यात्रा रेल का प्लान बना रहे है तो यह जानकारी ज़रूर ले ले. बता दे की भारतीय रेल में टिकट बुकिंग में बदलाव किए है. भारतीय रेलवे ने नए कोच ‘विस्टाडोम’ की शुरुआत की है. यही कारण है कि इस वजह से नए कोच कोड और सीटों की बुकिंग कोड में कुछ परिवर्तन देखने को मिला है.
बता दे कि विस्टेडोम के नए कोच में यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं. यह ट्रैवेलर्स के लिए खुशखबरी है कि वह ट्रेन में बैठे बैठे बाहर का नज़ारा भी ले पाएंगे. बता दे की इस कोच की रूफ यानी कि छत शीशे की होती है. दरअसल भारत में ऐसी ट्रेन मौजूद है मगर वह सिर्फ मुंबई- गोवा रूट पर ही चलती है. लेकिन ऐसी ट्रेन की डिमांड देखकर अब रेलवे इसे अन्य रूट पर चलाने की कोशिश में है. यह साथ ही साथ पर्यटन को बढ़ावा भी देता है.
हालांकि इसके लिए आपको टिकट बुक करते वक्त आपको कोड का नोटिफिकेशन आएगा. आपको बता दें कि विस्टडोम एसी कोच का कोड EV है. इसमें AC-3 टायर की इकोनॉमी क्लास भी शामिल है. और AC-3 टायर का कोड ‘M’ है. यही नहीं रेलवे कई अतिरिक्त कोच की शुरुआत करने जा रहा है, इसमें AC-3 टायर की इकोनॉमी क्लास भी शामिल है. इस कोच में 83 बर्थ होंगी. इस कोच का कोड M ऱखा गया है. इसकी पूरी जानकारी के लिए आप आपकोआईआरसीटीसी के साइट या ऐप देख सकते है.
वहीं आपको टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते है. यह आप माई प्रोफोइल ऑप्शन को क्लिक करें, इससे आपको सारी स्पेशल ट्रेन के बारे में लिस्ट मिल जाएगी. बता दे की सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटा ज्यादा है, ऐसे में किसी को भी टिकट बुक करने में देरी नहीं होगी अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग करते है.
वहीं अगर आपको टिकट कैंसल करना है तो सबसे पहले इस लिंक पर https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें. और दिशानिर्देश PNR No., ट्रेन नंबर सब वहां भर दीजिए फिर सबमिट का बटन दबाएं. सबमिट करने के बाद यूज़र के उस फोन नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरे. इसके बाद स्क्रीन पर PNR का ब्यौरा नजर आएगा, जिसके नीचे कैंसिल का विकल्प होगा. उसे सबमिट कर दें. इससे आपकी टिकट कैंसिल हो जाएगी.